कौन है Priya Banerjee जिनसे शादी करेगें Prateik Babbar? डेट हुई फिक्स
रिपोर्ट के मुताबिक, यह शादी प्रतीक के मुंबई के बांद्रा स्थित घर पर होने की उम्मीद है. प्रतीक बब्बर और प्रिया बनर्जी की सगाई नवंबर 2023 में हुई थी. पिछले साल, ये लवबर्ड्स बॉम्बे टाइम्स द्वारा आयोजित एक वेलेंटाइन स्पेशल इंटरव्यू में दिखाई दिए थे.

प्रतीक बब्बर (Prateik Babbar) और प्रिया बनर्जी (Priya Banerjee) पिछले कुछ समय से डेटिंग कर रहे हैं, और 14 फरवरी, 2025 को वेलेंटाइन डे पर शादी करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. जैसा कि टाइम्स ऑफ इंडिया में बताया गया है, शादी एक प्राइवेट तरीके से होगी जिसमें केवल करीबी दोस्त और परिवार ही शामिल होंगे.
रिपोर्ट के मुताबिक, यह शादी प्रतीक के मुंबई के बांद्रा स्थित घर पर होने की उम्मीद है. प्रतीक बब्बर और प्रिया बनर्जी की सगाई नवंबर 2023 में हुई थी. पिछले साल, ये लवबर्ड्स बॉम्बे टाइम्स द्वारा आयोजित एक वेलेंटाइन स्पेशल इंटरव्यू में दिखाई दिए थे. अपनी खुशी व्यक्त करते हुए, प्रतीक ने कहा, 'हमारे पेट में तितलियां उड़ रही हैं, यह सब इंट्रेस्टिंग है. यह एक मैच्योर वेलेंटाइन डे जैसा महसूस होने वाला है. अब हम सगाई कर रहे हैं, इसलिए यह इंट्रेस्टिंग है.' इस दौरान प्रिया बनर्जी ने प्रतिक को अपना पहला प्यार बताया था.
इन फिल्मों में आएं नजर
हालांकि जहां कुछ लोग प्रतिक से वाकिफ है कि वह दिवगंत स्टार स्मिता पाटिल और राज बब्बर के बेटे है. उन्होंने बॉलीवुड की कई फिल्मों में अपनी एक्टिंग का हुनर दिखाकर इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाई. प्रतीक ने अब्बास टायरवाला की 2008 में आई 'फिल्म 'जाने तू... या जाने ना' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. फिल्म में इमरान खान और जेनेलिया डिसूजा मुख्य भूमिका में हैं. इसके बाद उन्हें 'बच्चन पांडे', 'एक दीवाना था', 'छिछोरे', 'इंडियन लॉकडाउन' और 'धोबी घाट' जैसी फिल्मों में देखा गया है. हालांकि ऐसे कई लोग है जो प्रतीक की होने वाली दुलहनियां के बारें में जानना चाहते हैं. तो आइये जानते है कौन है प्रिया बनर्जी जो बनेंगी बब्बर परिवार की बहु.
कौन है प्रिया बनर्जी
प्रिया मुख्य रूप से कनाडाई एक्ट्रेस है जो हिंदी समेत तमिल तेलगु फिल्मों के लिए भी काम करती है. प्रिया ने साल 2013 में तेलगु फिल्म किस से डेब्यू किया था जिसमें उनके साथ लीड रोल में अदिवि शेष थे. उनकी दूसरी तमिल फिल्म 'जोरू' थी. एक्ट्रेस को उनकी बोल्डनेस के लिए भी जाना जाता है. उन्होंने साल 2015 में आई फिल्म जज्बा में ऐश्वर्या राय बच्चन और इरफान खान समेत दिग्गजों के साथ काम किया है. उन्हें 2019 की वेब सीरीज 'बेकाबू' से खूब पहचान मिली। इसके अलावा उन्हें 'राणा नायडू' और 'हेलो मिमी' जैसी वेब सीरीज में देखा गया है. वहीं बात करें प्रतीक और प्रिया की पहली मुलाकात की तो, यह दोनों एक टीवी इंडस्ट्री के कॉमन फ्रंड के थ्रू मिले थे. जिसके बाद दोनों की दोस्ती बढ़ी और जल्द प्यार में बदल गई. साल 2024 में दोनों ने सगाई की अब यह कपल वेलेंटाइन डे के खास मौके पर शादी के बंधन में बंधेगा