बॉलीवुड बायस्ड है? Ankita Lokhande ने खोले इंडस्ट्री में ग्रुपिज्म के राज, नहीं मिलता आउटसाइडर को मौका
अंकिता ने बताया कि भले ही लोग बायस्ड न हो, लेकिन वे उन लोगों के साथ काम करना पसंद करते हैं जिन्हें वे पहले से जानते हैं. बता दें कि एल्विश द्वारा किया करण पर यह तंज कोई पहली बार नहीं है. इससे पहले कई लोगों ने प्रोड्यूसर और डायरेक्टर पर केवल नेपो किड को लॉन्च करने का करता-धरता बताया है.

अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) और उनके पति विक्की जैन (Vicky Jain) हाल ही में एल्विश यादव के पॉडकास्ट पर दिखाई दिए जब उन्होंने बॉलीवुड में ग्रुपिज्म के बारे में बात की. अपनी बातचीत के दौरान, यूट्यूबर और 'बिग बॉस' ओटीटी 2 विनर ने पूछा कि क्या फिल्म इंडस्ट्री कुछ लोगों के बायस्ड (पक्षपाती) हैं?.
अंकिता ने बताया कि भले ही लोग बायस्ड न हो, लेकिन वे उन लोगों के साथ काम करना पसंद करते हैं जिन्हें वे पहले से जानते हैं. हालांकि एल्विश ने अंकिता को बीच में टोकते हुए कहा, मतलब ग्रुपिज्म है? करण जौहर को ऐसा मत बोलो.' यूट्यूबर की इस बात का अंकिता ने तुरंत जवाब देते हुए कहा, 'सभी ऐसे ही है...सिर्फ करण ही नहीं, सभी का अपना एक ग्रुप है.'
करण पर कसा तंज
बता दें कि एल्विश द्वारा किया करण पर यह तंज कोई पहली बार नहीं है. इससे पहले कई लोगों ने प्रोड्यूसर और डायरेक्टर पर केवल नेपो किड को लॉन्च करने का करता-धरता बताया है. लोगों को कहना है कि करण खुले तौर पर नेपोटिज्म को बढ़ावा देते हैं. हालांकि इस पॉडकास्ट में शामिल हुए अंकिता के बिजनेसमैन पति विक्की जैन ने भी इंडस्ट्री में लोगों के बायस्ड होने पर अपनी प्रतिक्रिया दी.
आउटसाइडर को नहीं देना चाहते मौका
जैन ने कहा, 'फिल्म इंडस्ट्री में लोग उन लोगों के साथ काम करना पसंद करते हैं जिन्हें वे पहले से जानते हैं और इसलिए वे किसी आउटसाइडर को मौका नहीं देना चाहते हैं.' इस 'पवित्र रिश्ता' फेम अंकिता से पूछा गया कि क्या उन्हें बॉलीवुड में एक साइडलाइन के तौर पर देखा गया?. जिसके जवाब में अंकिता ने कहा कि उन्हें कभी ऐसा महसूस नहीं है क्योंकि बॉलीवुड में ऐसे कई स्टार्स है जिन्होंने अपनी जर्नी टीवी से की है.
फिल्मों का भी हिस्सा रही हैं अंकिता
वर्क फ्रंट की बात करें तो इन दिनों अंकिता अपने पति के साथ 'लाफ्टर शेफ' सीजन 2 में नजर आ रही है. इससे पहले विक्की जैन और अंकिता ने अपने झगड़ों से 'बिग बॉस' 17 में खूब सुर्खियां बटोरी थी. इसके अलावा वह 'मनकर्णिका', 'बाघी 3' और 'स्वातंत्र्य वीर सावरकर' जैसी फिल्मों का हिस्सा रह चुकी है.