Begin typing your search...

Udit Narayan और फीमेल फैन का लिप-लॉक वीडियो वायरल, यूजर्स ने किया ट्रोल, अब सिंगर ने दी सफाई

सोशल मीडिया पर उदित नारायण का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें 69 वर्षीय सिंगर मंच पर मोहरा फिल्म का टिप-टिप बरसा पानी गा रहे थे. तभी उनकी एक फीमेल फैन उनसे मिलने आई और दोनों का लिप-लॉक हो गया. जिसके बाद सिंगर को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है.

Udit Narayan और फीमेल फैन का लिप-लॉक वीडियो वायरल, यूजर्स ने किया ट्रोल, अब सिंगर ने दी सफाई
X
( Image Source:  X )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Published on: 1 Feb 2025 12:45 PM

उदित नारायण (Udit Narayan) अपने एक म्यूजिक कॉन्सर्ट के वायरल क्लिप के बाद विवादों में घिर गए हैं. 69 वर्षीय सिंगर मंच पर 'मोहरा' फिल्म का 'टिप-टिप बरसा' पानी गा रहे थे, तभी एक फीमेल फैन उनके पास सेल्फी के लिए आई. लेकिन ट्विस्ट तब आया जब सेल्फी के बाद महिला ने उदित को किस करना चाहा और सिंगर भी पीछे हटे बिना फीमेल फैन के साथ लिप लॉक कर बैठे. जिसके बाद सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

वहीं ज्यादातर यूजर्स ने उनकी इस हरकत पर आलोचना भी की है. जब एचटी सिटी ने ऑनलाइन प्रतिक्रिया के लिए सिंगर से तो कॉन्टैक्ट किया, तो उन्होंने हमें बताया, 'फैंस इतने दीवाने होते हैं ना. हम लोग ऐसे नहीं हैं, हम सभ्य लोग हैं. कुछ लोग इसे प्रोत्साहित करते हैं और इसके जरिए अपना प्यार जताते हैं. उड़ाके क्या करना है अब इस चीज़ को? भीड़ में बहुत सारे लोग हैं और हमारे बॉडीगार्ड भी मौजूद हैं. लेकिन फैन्स को लगता है कि उन्हें मिलने का मौका मिल रहा है, इसलिए कोई हाथ मिलाने के लिए हाथ बढ़ाता है, कोई हाथों को चूमता है...ये सब दीवानगी होती है. उसे इतना ध्यान नहीं देना चाहिए.'

लोगों ने कहा ठरकी

बता दें कि उदित के इस वीडियो के वायरल होने के बाद जहां उनके कुछ फैंस उनकी इस हरकत पर हैरान रह गए वहीं अन्य यूजर्स ने उन्हें ट्रोल करते हुए उन्हें ठरकी कहा. दूसरे ने लिखा, 'आदित्य नारायण - बेटा कहता पापा कांड करेगा.' एक अन्य ने लिखा, 'कुछ ज्यादा ही कैजुअल हो गया.'

फैंस मुझसे प्यार करते हैं

नारायण ने सुझाव दिया कि विवाद के पीछे एक हाईड मोटिव हो सकता है, उन्होंने कहा, 'मेरे परिवार की इमेज ऐसी है कि हर कोई चाहता है (विवाद हो) आदित्य चुप चाप रहता है, कंट्रोवर्सी में आता नहीं है. कई यह महसूस करना चाहिए कि जब मैं मंच पर गा रहा होता हूं तो एक पागलपन होता है, फैंस मुझसे प्यार करते हैं, मुझे लगता है कि उन्हें खुश होने दें। अन्यथा इस प्रकार के लोग हम हैं ही नहीं है.'

bollywood
अगला लेख