Begin typing your search...

Khushi Kapoor के साथ 'Nadaaniyan' से डेब्यू कर रहे है Saif Ali Khan के नवाब Ibrahim, पोस्टर रिलीज

सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान को लेकर लंबे समय से अटकलें थी कि वह जल्द अपने पिता के नक्शे कदम पर चलने वाले है. लेकिन अब उनकी डेब्यू फिल्म नादानियां के फर्स्ट पोस्टर ने सभी को हैरान कर दिया है. जिसमें उनके साथ खुशी कपूर भी नजर आ रही है. यह फिल्म ओटीटी प्लेटफार्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी.

Khushi Kapoor के साथ Nadaaniyan से डेब्यू कर रहे है Saif Ali Khan के नवाब Ibrahim, पोस्टर रिलीज
X
( Image Source:  Instagram : khushikapoor )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Published on: 1 Feb 2025 1:42 PM

एक दिन पहले, जहान्वी कपूर (Janhvi Kapoor) की बहन खुशी कपूर (Khushi Kapoor) ने इंटरनेट पर तब तहलका मचा दिया जब उन्होंने एक मिस्ट्री मैन के साथ एक रोमांटिक मिरर सेल्फी पोस्ट की. कुछ लोगों ने अंदाजा लगाया कि यह स्टार किड का वेदांग रैना के साथ अपने कथित रिश्ते को इंस्टा-ऑफिशियल बनाने का तरीका था. इस बीच, अन्य लोग अंदाजा था कि यह पोस्ट सैफ ​​अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान (Ibrahim Ali Khan) जो इंडस्ट्री में बतौर न्यू कमर के तौर एंट्री करने वाले हैं.

उनकी अपकमिंग फिल्म का पोस्टर रिलीज हो गया है. खुशी और इब्राहिम अपकमिंग फिल्म 'नादानियां' में नजर आएंगे. साल 2023 में 'द आर्चीज़' से डेब्यू करने वाली ख़ुशी का यह तीसरा प्रोजेक्ट है. वहीं खुशी अद्वैत चंदन की अपकमिंग फिल्म 'लवयापा' में दिखाई देंगी जिसमें उनके साथ आमिर खान के बेटे जुनैद खान है. यह फिल्म 7 फरवरी को थिएटर में रिलीज होगी.

ओटीटी पर रिलीज होगी फिल्म

दोनों ने एक जॉइंट पोस्ट में 'नादानियां' का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, 'हर लव स्टोरी में थोड़ी सी नादानी होती है. हार्ड लॉन्चिंग इब्राहिम अली खान और खुशी कपूर को लीड रोल के रूप में 'नादानियां' में देखें, जल्द ही आ रहा है, केवल नेटफ्लिक्स पर.' धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बनी फिल्म 'नादानियां' ओटीटी प्लेटफार्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी. इस फिल्म करण जौहर ने प्रोड्यूस्ड किया है. वहीं इसकी डायरेक्टर शौना गौतम है.

नेपोटिज्म रियल है

फिल्म के पोस्टर पर खुशी और इब्राहिम के दोस्तों के रिएक्शन भी देखने को मिल रहे है. पहला कॉमेंट इब्राहिम की बुआ सबा अली खान पटौदी का है. जिन्होंने कहा, 'ऑल द बेस्ट.' खुशी की कजिन अंशुला कपूर ने लिखा, 'एहहह..इंतजार रहेगा.' हालांकि ज्यादातर फैंस इब्राहिम के ऑपोज़िट ख़ुशी की कास्टिंग से खुश नहीं है. फैंस ने उन्हें और करण को ट्रोल करते हुए कहा है कि नेपोटिज्म रियल है.

bollywoodbollywood movieskaran johar
अगला लेख