Begin typing your search...

Mere Husband Ki Biwi Fans Reaction : किसी की नहीं रुकी हंसी, तो किसी ने कहा Arjun Kapoor की एक और फ्लॉप

जहां 'मेरे हस्बैंड की बीवी' के ट्रेलर में रकुल प्रीत के शानदार लुक और शानदार परफॉर्मेंस ने कुछ नेटिज़न्स को हैरान कर दिया, वहीं अन्य लोगों ने कहा कि अर्जुन कपूर की आने वाली फिल्म 'क्रिंज कॉमेडी' बन सकती है. अर्जुन ने अपने इंस्टा हैंडल पर फिल्म का ट्रेलर शेयर किया है.

Mere Husband Ki Biwi Fans Reaction : किसी की नहीं रुकी हंसी, तो किसी ने कहा Arjun Kapoor की एक और फ्लॉप
X
( Image Source:  Instagram : arjunkapoor )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Published on: 2 Feb 2025 1:08 PM

अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor), रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) और भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) की मचअवेटेड कॉमेडी फिल्म 'मेरे हसबैंड की बीवी' का ट्रेलर आखिरकार रिलीज हो गया है, और फैंस इसे लेकर एक्ससाइटेड हैं. वहीं जहां अक्सर फिल्मों में ट्रैंगल लव स्टोरी देखने को मिलती है. वहीं इस बार अर्जुन कपूर, भूमि पेडनेकर और रकुल प्रीत सिंह की ये तिगड़ी लव ट्रैंगल नहीं लव सर्कल लेकर आई है.

जहां 'मेरे हस्बैंड की बीवी' के ट्रेलर में रकुल प्रीत के शानदार लुक और शानदार परफॉर्मेंस ने कुछ नेटिज़न्स को हैरान कर दिया, वहीं अन्य लोगों ने कहा कि अर्जुन कपूर की आने वाली फिल्म 'क्रिंज कॉमेडी' बन सकती है. अर्जुन ने अपने इंस्टा हैंडल पर फिल्म का ट्रेलर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'इस सीज़न के सबसे बड़े पागलपन के लिए तैयार हो जाइए, क्योंकि ये लव ट्राइएंगल नहीं, फुल सर्कल है! #MereHusbandKiBiwi का ट्रेलर अभी जारी! 21 फरवरी, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.'

फैंस का रिव्यू

हालांकि कुछ फैंस जहां अर्जुन के हार्ड वर्क को देखकर खुश हैं वहीं कुछ ने उन्हें ट्रोल करते हुए उनकी एक और फ्लॉप फिल्म का हिस्सा बनाया है. ट्रेलर को देखने के बाद फैंस और यूजर्स की मिली जुली प्रतिक्रिया है. एक फैन ने कॉमेंट्स सेक्शन में कहा, 'मुबारक हो पाजी.' दूसरे ने लिखा, 'यह एक परफेक्ट रॉम-कॉम लगती है. मुझे यकीन है कि यह हिट होगी.' एक अन्य ने लिखा, 'ट्रेलर देख के हाय हंसी नहीं रुक रही! एपिक कॉमेडी आ रही है.' वहीं बात करें उन यूजर्स की जिन्होंने उम्मीद की है कि यह फिल्म फ्लॉप लिस्ट में शामिल होगी. एक ने लिखा, 'अब तो पक्का फ्लॉप होगी.' दूसरे ने लिखा, 'साल की नई फ्लॉप मुबारक हो, लेकिन उम्मीद है कि कठोर गुजराल भी फ्लॉप होगी.'

क्या है ट्रेलर में

'मेरे हस्बैंड की बीवी' का ट्रेलर अर्जुन कपूर स्टारर फिल्म की एक झलक देता है, जिसमें अंकुर (अर्जुन कपूर) की यात्रा और उसकी एक्स वाइफ प्रभलीन (भूमि पेडनेकर) की कहानी दिखाई गई है, जो भूलने की बीमारी से पीड़ित है और अपनी याददाश्त खो देती है. वह भूल गई है कि पास्ट में उनका तलाक कैसे हुआ था, जो प्रेजेंट में एक समस्या बन गई है क्योंकि अर्जुन अब रकुल से शादी कर रहा है. कॉमेडी से भरपूर यह ट्रेलर सब को पसंद आ रहा है. वहीं ट्रेलर में स्टैंडअप कॉमेडियन हर्ष गुजराल भी नजर आ रहे हैं.

इस दिन होगी रिलीज

मुदस्सर अजीज द्वारा निर्देशित, 'जो पति पत्नी और वो' और 'खेल खेल' में जैसी कॉमेडी फिल्मों में अपने काम के लिए जाने जाते हैं, 'मेरे हसबैंड की बीवी' वाशु भगनानी और पूजा फिल्म्स द्वारा प्रेजेंट है। फिल्म को प्रोड्यूस्ड वाशु भगनानी, जैकी भगनानी और दीपशिखा देशमुख ने किया है. जो 21 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

bollywoodbollywood movies
अगला लेख