Begin typing your search...

किडनी ट्रांसप्लांट के लिए नहीं मिला डोनर, तो हो गई साउथ एक्टर Fish Venkat की मौत, क्या प्रभास ने मदद के नाम पर दिया धोखा?

साउथ के फेमस एक्टर और कॉमेडियन फिश वेंकट ने बड़े-बड़े स्टार्स के साथ काम किया है. उन्हें कॉमिक टाइमिंग के लिए जाना जाता है, लेकिन अब यह चेहरा लोगों को हंसा नहीं पाएगा, क्योंकि किडनी फेल होने के कारण उनकी मौत हो गई है.

किडनी ट्रांसप्लांट के लिए नहीं मिला डोनर, तो हो गई साउथ एक्टर Fish Venkat की मौत, क्या प्रभास ने मदद के नाम पर दिया धोखा?
X
( Image Source:  x-@Buchiholicc )
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 19 July 2025 10:41 AM IST

साउथ सिनेमा की दुनिया में सन्नाटा पसरा हुआ है. हमेशा अपनी कॉमेडी टाइमिंग से लोगों के चेहरों पर मुस्कान लाने वाले मशहूर एक्टर फिश वेंकट अब इस दुनिया में नहीं रहे. शुक्रवार, 18 जुलाई की सुबह उनके चाहने वालों के लिए कभी ना भूलने वाली बन गई, जब 53 साल की उम्र में उन्होंने आखिरी सांस ली. पिछले कुछ समय से वेंकट गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे. उनका डायलिसिस चल रहा था.

किडनी हो गई थी खराब

बीते कुछ महीने फिश वेंकट और उनके परिवार के लिए समय काफी मुश्किल भरा रहा. एक्टर की किडनी फेल होने के चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां हालत बिगड़ती गई और उन्हें आईसीयू में शिफ्ट कर दिया गया.किडनी ट्रांसप्लांट के जरिए उन्हें नई जिंदगी देने की कोशिश की जा रही थी. करीब 50 लाख रुपये के इस ऑपरेशन के लिए मदद की गुहार लगाई गई. उन्हें पैसे मिल गए, लेकिन होनी को कुछ और ही मंजूर था. समय रहते न तो डोनर मिला, न ही ऑपरेशन हो सका.

प्रभास ने नहीं की मदद

इन मुश्किल दिनों में जब फिश वेंकट का परिवार हर तरफ से मदद की आस लगाए बैठा था, तब एक उम्मीद की किरण दिखी. उनकी बेटी श्रवंती ने बताया था कि 'सुपरस्टार प्रभास की टीम से उन्हें फोन आया कि वह इस ऑपरेशन के लिए पैसे देंगे. लेकिन बाद में पता चला कि वह कॉल प्रभास की टीम का नहीं था, बल्कि किसी ने फर्जी कॉल किया था.

इन फिल्मों में किया काम

फिश वेंकट ने 'गब्बर सिंह', 'हिप्पी', 'आदि', 'सुपरस्टार किडनैप' जैसी फिल्मों में अपने कॉमेडी किरदारों से दर्शकों को खूब हंसाया. उनकी तुलना अक्सर फेमस एक्टर रामी रेड्डी से की जाती थी, क्योंकि दोनों का चेहरा मिलता-जुलता था, लेकिन वेंकट की कॉमेडी टाइमिंग और एक्टिंग ने उन्हें एक अलग मुकाम दिया.

अगला लेख