Begin typing your search...

सोने से पहले Ravi Kishan क्यों छूते हैं अपनी पत्नी प्रीति के पैर, Kapil Sharma के शो में हुआ खुलासा

मामला लीगल है सीरीज के बाद अब रवि किशन अपनी एक्टिंग का जादू चलाने के लिए तैयार हैं. वह अजय देवगन की फिल्म सन ऑफ सरदार 2 में नजर आएंगे. जहां प्रमोशन के लिए पूरी कास्ट कपिल के शो में पहुंची. शो का एक टीजर रिलीज किया गया, जिसमें इस बात का खुलासा हुआ कि रवि किशन रोजाना अपनी पत्नी के पैर छूकर सोते हैं.

सोने से पहले Ravi Kishan क्यों छूते हैं अपनी पत्नी प्रीति के पैर, Kapil Sharma के शो में हुआ खुलासा
X
( Image Source:  Instagram-@ravikishann )
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 18 July 2025 12:27 PM IST

नेटफ्लिक्स के 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' के आने वाले एपिसोड में जबरदस्त एंटरटेनमेंट का बम फूटने वाला है. इस बार शो की महफ़िल में 'सन ऑफ सरदार 2' की पूरी स्टारकास्ट तड़का लगाने पहुंच रही है.

जहां रवि किशन से लेकर अजय देवगन अपने फुल फॉर्म में नजर आएंगे. इस शो का टीजर रिलीज हो चुका है. कपिल इस बात का खुलासा करते हैं कि रवि किशन अपनी पत्नी के पैर छूने के बाद ही सोते हैं. इस पर अजय कुछ ऐसा कहते हैं, जिसे सुन हर कोई हसंने लगता है.

रवि किशन छूते हैं पत्नी के पैर

दरअसल शो में कपिल ने रवि किशन से कहा कि उन्होंने सुना है कि वह हमेशा सोने से पहले अपनी पत्नी के पैर छूते हैं. इस बात को जान सभी हैरान हो गए, लेकिन इस पर अजय का मजेदार जवाब आया. अजय ने कहा कि ' जिस आदमी ने जितनी गलती की होती है, वह उतना ही ज़्यादा अपनी पत्नी के पैर छूता है.

कपिल के वजन पर बोले अजय

कपिल ने काफी वजन कम कर लिया है. कॉमेडियन अब एकदम फिट दिखने लगे हैं. इस पर भी अजय ने मजेदार बता कही, जिसे सुन जमकर ठहाके लगे. अजय ने कहा कि 'लोग वजन कम करते हैं. तूने इतना कर लिया है कि तेरे नाक पर भी वजन कम हो गया है.' इस पर कपिल ने जवाब दिया 'अजय सर आज फ्रंट फुट पर खेल रहे हैं.'

सन ऑफ सरदार 2 के बारे में

सन ऑफ सरदार साल 2012 में रिलीज हुई थी, जिसमें सोनाक्षी सिन्हा और संजय दत्त जैसे एक्टर्स थे. यह फिल्म का सीक्वल है, जिसमें कई नए चेहरे नजर आएंगे. इनमें मृणाल ठाकुर, रवि किशन, संजय मिश्रा और रोशनी वालिया जैसे स्टार्स फिल्म का हिस्सा है. 25 जुलाई को फिल्म थिएटर्स में लगेगी.

अजय-रवि का वर्क फ्रंट

हाल ही में अजय देवगन की फिल्म रेड 2 रिलीज हुई थी, जो फैंस को बेहद पसंद आई. वहीं, पिछले साल अजय की दो फिल्म आई, जो बैक टू बैक हिट रही. इसमें सिंघम और शैतान शामिल है. वहीं, दूसरी ओर रवि किशन पिछले साल नेटफ्लिक्स की सीरीज मामला लीगल है में लीड रोल में नजर आए थे. यह सीरीज भी काफी पॉपुलर हुई थी. इसके अलावा, साल 202

bollywood
अगला लेख