Saiyaara Twitter Review: मोहित सूरी का कमबैक, नए पैकेजिंग में पुराना माल, अहान और अनीत ने जीता फैंस का दिल
मोहित सूरी ने फिल्म Saiyaara को डायरेक्ट किया है. यह फिल्म थिएटर्स पर रिलीज हो चुकी है, जो फैंस को काफी पसंद आ रही है. हमेशा की तरह मोहित सूरी की इस फिल्म के गाने भी जबरदस्त हैं. वहीं, कुछ ने अहान पांडे को बॉलीवुड का अगला सुपरस्टार बताया है.

आजकल कई बॉलीवुड रोमांटिक फिल्में रिलीज हो रही हैं, लेकिन कोई भी अपना जादू चलाने में कामयाब नहीं रही. कार्तिक आर्यन की आशिकी 3 से पहले फिल्म सैयारा थिएटर्स में लग चुकी है. इस फिल्म को आशिकी 2, मर्डर 2 और अवारापन जैसी फिल्मों के डायरेक्टर मोहित सूरी ने डायरेक्ट किया है.
इसे मोहित सूरी का कमबैक कहा जा रहा है. वहीं, इस फिल्म में अहान पांडे और अनीत पड्डा जैसे फ्रेश चेहरे देखने को मिले. जहां एक तरफ फैंस ने अहान को अगल सुपरस्टार बताया. वहीं, कुछ यूजर्स का कहना है कि यह फिल्म परफेक्ट है. चलिए जानते हैं एक्स पर इस फिल्म के रिव्यू.
4 से ज्यादा रेटिंग
इंडियन फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने इस फिल्म को 4 से ज्यादा रेटिंग दी है. उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि बॉलीवुड में मोहित सूरी अपना कमबैक कर चुके हैं. यह फिल्म प्यार, हार्ट ब्रेक, ड्रामा और म्यूजिक का फुल पैकेज है. वहीं, दोनों एक्टर्स की एक्टिंग की भी तारीफ की है.
बोरिंग है फिल्म
सैयारा फिल्म की पकड़ शुरुआत में थोड़ी उम्मीद जगाती है, लेकिन 35वें मिनट के आसपास कहानी पटरी से उतरने लगती है. नरेटिव बिखर जाता है और फिल्म न तो कनेक्ट कर पाती है, न ही कोई ठोस डायरेक्शन दिखाती है. अफसोस, यह उस मोड़ पर मिसफायर होती है, जहां दर्शक कुछ बड़ा होने की उम्मीद कर रहे होते हैं.
टीनएज की यादें हो जाएंगी ताजा
अनीत पड्डा वाकई कमाल की एक्ट्रेस हैं! सैयारा फिल्म में म्यूजिक, एक्टर्स की पसंद और कहानी सब कुछ शानदार है. ये फिल्म देखकर ऐसा लगता है जैसे हम फिर से अपनी टीनएज यादों में लौट गए हों
यूनिक नहीं है कहानी
सैयारा एक ऐसी फिल्म है जिसमें प्यार की गहराई, खूबसूरत म्यूजिक और नए कलाकारों की दमदार केमिस्ट्री देखने को मिलती है. अगर आपको इमोशनल लव स्टोरीज़ पसंद हैं, तो ये फिल्म आपको ज़रूर पसंद आएगी. हालांकि, अगर आप कुछ बिल्कुल नया और अलग देखने की उम्मीद कर रहे हैं, तो इसकी कहानी के कुछ हिस्से आपको पहले जैसी लग सकते हैं.