Sonakshi Sinha ने बताई अपनी लव स्टोरी, एक हफ्ते में ही हो गया था पति Zaheer Iqbal से प्यार
इस साल की जून में शादी के बंधन में बंधे सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल अपनी हैप्पी मैरिज लाइफ का आनंद उठा रहे हैं. अब एक्ट्रेस ने एक चैट शो में अपनी लव स्टोरी का खुलासा किया है. जिसमें उन्होंने बताया है कि उन्हें जहीर बेहद कम समय में ही जहीर से प्यार हो गया था.

जब फेमस सेलेब्रिटीज की लाइफ में सच्चा प्यार आता है तो वह चट मंगनी और पट ब्याह में विश्वास करते हैं. वहीं कुछ स्टार कपल अपने रिलेशनशिप को बेहद प्राइवेट रखते है. जैसे विक्की कौशल और कैटरीना कैफ, सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी और इस साल शादी के बंधन में बंधे सोनाक्षी सिन्हा और ज़हीर इकबाल. जिन्होंने शादी से पहले तक़रीबन सात साल तक एक दूसरे को डेट किया था.
दोनों साल 2022 में आई फिल्म डबल एक्सएल में भी स्क्रीन शेयर कर चुके हैं. लेकिन अब करीना कपूर खान चैट शो व्हाट वीमेन वांट के नए एपिसोड में सोनाक्षी ने अपनी लव स्टोरी का खुलासा किया है.
सोनाक्षी को हुआ था पहली नजर में प्यार
करीना के चैट शो में बेबो ने गेस्ट के रूप में सोनाक्षी का वेलकम किया. उनकी मजेदार बातचीत के दौरान, जब सोनाक्षी से पूछा गया कि क्या यह पहली नजर का प्यार था, तो सोनाक्षी ने जवाब दिया, 'हां, मेरे लिए यह था. दरअसल, हम आज भी ये कहानी एक दूसरे को बोलते हैं, क्योंकि मैंने जहीर को एक हफ्ते में ही बोल दिया था कि आई लव यू.' सोनाक्षी ने बताया कि उन्हें एक क्लिक महसूस हुआ और उन्हें पता चल गया कि जहीर ही वो व्यक्ति है जिसके साथ वह पूरी जिंदगी बिताना चाहती है.' यह पहली बार था जब उसे इस तरह का कुछ अनुभव हुआ. सोनाक्षी ने आगे कहा, 'तो जाहिर तौर पर मैं ही वह थी जो इसमें उनकी तुलना में बहुत पहले शामिल हो गई थी. लेकिन लड़के को थोड़ा टाइम भी लगता है ना और वह उन लड़कों में से एक है जो अपना टाइम लगाते हैं.'
पति में मिला सबसे अच्छा दोस्त
शादी के बाद की लाइफ के बारे में बात करते हुए सोनाक्षी ने शेयर किया कि यह शानदार रहा है और काश वह और जहीर पहले ही शादी के बंधन में बंध गए होते. एक्ट्रेस ने शादी को मजेदार बताया और खुलासा किया कि ऐसा लगता है जैसे वह अपने सबसे अच्छे दोस्त के साथ रह रही है. सोनाक्षी ने यह भी कहा कि वह किसी ऐसे व्यक्ति के साथ समय बिता रही हैं जिसके साथ वह समय बिताना पसंद करती हैं. खैर, सोनाक्षी और जहीर ने अपने रिश्ते को पब्लिक किए बिना 7 साल तक डेट किया तो अब जब वे शादीशुदा हैं, तो सोनाक्षी को एक साथ बाहर जाना कम्फर्ट और फ्रेस लगता है.'