तेलुगू इंडस्ट्री में Sonakshi Sinha की धमाकेदार एंट्री, फिल्म जटाधारा का पहला पोस्टर हुआ रिलीज
सोनाक्षी सिन्हा ने सलमान खान की फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इसके बाद एक्ट्रेस ने कई हिट फिल्मों में काम किया. अब बॉलीवुड के बाद सोनाक्षी तेलुगु इंडस्ट्री में कदम रखने जा रही हैं. वह जल्द ही फिल्म जटाधारा में नजर आएंगी.

सोनाक्षी सिन्हा को आखिरी बार संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज हीरामंडी में देखा गया था. बॉलीवुड में अपना नाम कमाने के बाद एक्ट्रेस तेलुगु सिनेमा में धमाकेदार एंट्री करने वाली हैं. वुमन्स डे के मौके पर फिल्म के मेकर्स ने जटाधारा से एक्ट्रेस का पहला लुक रिलीज किया है. उनका यह लुक वाकई में बहुत अच्छा है.
आंखों में मोटा काजल, खुले बाल और ट्रेडिशनल ज्वेलरी में सोनाक्षी सिन्हा के इंटेस लुक ने सभी को हैरान कर दिया है. पोस्टर को एक कैप्शन के साथ शेयर किया गया है, जिसमें लिखा है, “इस वुमन्स डे पर #जटाधारा में स्ट्रेंथ और पावर की एक किरण उभरी है! @aslisona में आपका स्वागत है."
14 फरवरी को हैदराबाद में जटाधारा की मुहूर्त सेरेमनी हुई थी, जिसमें इंडस्ट्री के कई बड़े-बड़े स्टार्स शामिल हुए थे. इस फिल्म सोनाक्षी के साथ सुधीर बाबू लीड रोल प्ले करेंगे. वहीं, इस फिल्म को वेंकट कल्याण डायरेक्ट कर रहे हैं. वहीं, इस प्रोजेक्ट् को स्टूडियो के उमेश केआर बंसल, प्रेरणा अरोड़ा, अरुणा अग्रवाल और शिविन नारंग सपोर्ट कर रहे हैं.
सोनाक्षी सिन्हा का वर्क फ्रंट
सोनाक्षी सिन्हा को आखिरी बार संजय लीला भंसाली की फेमस नेटफ्लिक्स सीरीज़ हीरामंडी में देखा गया था. इसके बाद एक्ट्रेस के पास निकिता रॉय और द बुक ऑफ़ डार्कनेस प्रोजेक्ट हैं. हालांकि, अभी तक इन फिल्म की रिलीज की ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है. इसके अलावा, सोनाक्षी सिन्हा 2024 में बड़े मियां छोटे मियां में कैमियो किया था. इसी साल वह काकुड़ा में भी दिखाई दीं.