Begin typing your search...

Ranveer Allahbadia से पुलिस ने की धक्का-मुक्की, क्राइम ब्रांच से यूट्यूबर संग खींचतान का वीडियो वायरल

वायरल वीडियो में दिख रहा है कि कुछ पुलिस अधिकारी उसे सीढ़ियों से ऊपर ले जा रहे हैं. ऐसा लगता है कि कुछ धक्का-मुक्की और खींचतान भी हुई है. गुरुवार रात शहर पहुंचे अल्लाहबादिया क्राइम ब्रांच के सामने पेश हुए, जहां उनसे कई घंटों तक पूछताछ की गई.

Ranveer Allahbadia से पुलिस ने की धक्का-मुक्की, क्राइम ब्रांच से यूट्यूबर संग खींचतान का वीडियो वायरल
X
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 8 March 2025 10:20 AM IST

बीते शुक्रवार को यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया गुवाहाटी के क्राइम ब्रांच में अपना स्टेटमेंट देने पहुंचे. जहां उनसे समय रैना के शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ में हुई विवादित टिप्पणी पर पूछताछ की गई. अब उस दिन का एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें पॉडकास्टर और यूट्यूबर को पुलिस कर्मियों द्वारा धक्का देते हुए दिखाया गया है. गुवाहाटी पुलिस ने अल्लाहबादिया से चार घंटे से ज़्यादा पूछताछ की.

वायरल वीडियो में दिख रहा है कि कुछ पुलिस अधिकारी उसे सीढ़ियों से ऊपर ले जा रहे हैं. ऐसा लगता है कि कुछ धक्का-मुक्की और खींचतान भी हुई है. गुरुवार रात शहर पहुंचे अल्लाहबादिया क्राइम ब्रांच के सामने पेश हुए, जहां उनसे कई घंटों तक पूछताछ की गई. उनके साथ उनके वकील भी थे. संयुक्त आयुक्त अंकुर जैन ने पुलिस टीम का लीड करते हुए अल्लाहबादिया से पूछताछ की, जिनकी यूट्यूब शो पर की गई टिप्पणियों से इंटरनेट पर आक्रोश फैल गया था.

चार घंटे हुई पूछताछ

जैन ने एएनआई के हवाले से कहा, 'वह दोपहर करीब 12.30 बजे क्राइम ब्रांच के दफ्तर पहुंचे और उनसे चार घंटे से अधिक समय तक पूछताछ चली. उन्होंने पुलिस के साथ सहयोग किया है और हमारे सभी सवालों के जवाब दिए हैं. अधिकारी ने कहा कि अल्लाहबादिया ने पुलिस को भविष्य में भी सहयोग देने का भरोसा दिया है और जब भी उन्हें मामले के लिए बुलाया जाएगा, वह गुवाहाटी आएंगे.' जैन ने कहा, 'यह एक जारी जांच है और चार और लोगों का आना अभी बाकी है. शो के तीन प्रतिभागी, जो हमारे सामने पेश नहीं हुए हैं, उन्होंने हमें ईमेल भेजा है कि वे देश से बाहर हैं. हम उन्हें फिर से नोटिस भेजेंगे और उसके अनुसार कार्रवाई करेंगे.'

क्या है मामला

बता दें कि समय रैना के शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ में यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अपूर्वा मुखीजा, सचिन चंचलानी समेत इन पर मुकदमा दर्ज हुआ. जब रणवीर अल्लाहबादिया ने एक कंटेस्टेंट से पूछा कि क्या वह अपने पेरेंट्स के बीच हो रहे सेक्स के दौरान शामिल होना चाहेंगे या उन्हें हमेशा की तरह ऐसा करने से रोक देंगे?.' जिसके बाद रणवीर अल्लाहबादिया समेत जज पैनल में बैठे सभी इन्फ्लुएंसर को न सिर्फ कानूनी मुसीबत का सामना करना पड़ा बल्कि उन्हें भारी आलोचनाओं का भी सामना करना पड़ा.

bollywood
अगला लेख