प्रोटेक्शन यूज करना और मजे़ करो... इस हसीन एक्ट्रेस को उनकी मां ने दी थी ये सलाह
इन दिनों रोशनी वालिया अपनी फिल्म को लेकर लाइमलाइट बटोर रही हैं. हाल ही में उन्होंने एक पॉडकास्ट के दौरान अपनी मां के साथ अपने रिश्ते के बारे में खुलकर बात कही थी. एक्ट्रेस ने बताया कि कैसे उनकी मां हमेशा उन्हें लाइफ एन्जॉय करने के लिए कहती हैं.

इन दिनों रोशनी वालिया अपनी अपकमिंग फिल्म सन ऑफ सरदार 2 को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं. यह फिल्म जल्द ही 1 अगस्त को थिएटर्स पर रिलीज होगी. इस बीच रोशनी फिल्म की प्रमोशन्स में बिजी हैं. हाल ही में एक पॉडकास्ट के दौरान उन्होंने अपनी लाइफ से जुड़ी बहुत सारी बातें शेयर की.
रोशनी ने बताया कि उनका ज़्यादातर बचपन फ़िल्म और टीवी सेट्स पर ही बीता. बहुत छोटी उम्र से ही उन्हें बड़े-बड़ों के साथ काम करना पड़ा. इस वजह से उन्हें ज़िंदगी बहुत जल्दी समझ में आने लगी. मैंने इंडस्ट्री की राजनीति भी बहुत जल्दी समझ ली थी. इस दौरान उन्होंने कुछ ऐसा कहा, जो काफी वायरल हो रहा है.
रोशनी ने बताया मां के साथ रिश्ता
रोशनी ने इस दौरान बताया कि उनकी मां उनसे कितनी फ्रेंडली हैं. उनकी मां कभी-कभी रोशनी से कहती थी कि आज घर पर क्यों बैठी हो? जाओ, किसी पार्टी में जाकर मस्ती करो और आज कुछ पिया भी या नहीं? ये बात सुन सभी हैरान रह गए, क्योंकि रोशनी एक मिडल क्लास फैमिली से तालुक्क रखती हैं. ऐसे में उनकी मां की इतनी मॉर्डन सोच.
जब भी करो... प्रोटेक्शन यूज करो
जब रोशनी वालिया से यह पूछा गया कि क्या वह ऐसे तीन पल शेयर कर सकती हैं, जिन्हें सुनकर लोग चौंक जाएं कि ये बातें उन्होंने अपनी मां से की हैं, तो उन्होंने मुस्कराते हुए ऐसी बात बताई. मेरी मम्मी हमेशा हमें समझाती थीं कि किसी भी कंडीशन में सेफ्टी सबसे ज़रूरी है. उन्होंने साफ़ कहा था कि 'कुछ भी करो, लेकिन सेफ़्टी को नज़रअंदाज़ मत करना.' रोशनी ने बताया कि ये बातें उनकी बड़ी बहन के साथ ज़्यादा हुईं क्योंकि उस समय वो ख़ुद उम्र में छोटी थीं, लेकिन अब जब वो बड़ी हो रही हैं, तो वही बातें अब उन्हें भी दोहराकर बताई जाती हैं.
कौन है रोशनी वालिया?
रोशनी वालिया भारतीय टीवी इंडस्ट्री की एक प्रतिभाशाली एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने अपने करियर की शुरुआत टेलीविजन एडवर्टाइजमेंट से की थी. रोशनी ने छोटे पर्दे पर पहली बार 'मैं लक्ष्मी तेरे आंगन की' में नजर आई थी. इसके अलावा, उनका 'भारत का वीर पुत्र-महाराणा प्रताप' में अजबदे पंवार के किरदार काफी फेमस हुआ था. इतना ही नहीं, रोशनी को ड्रामा सीरीज़ 'तारा फ्रॉम सतारा' में तारा माने के किरदार के लिए सराहा गया.