तुम्हारे होंठ कितने सेक्सी है... Jennifer Mistry ने बताई कॉमेडी शो की सच्चाई, जानें बबिता जी से क्यों डरते हैं असित मोदी
जब जेनिफर से पूछा गया कि क्या दिशा वकानी ने शो का 'टॉक्सिक माहौल' देखकर शो छोड़ा था. जेनिफर ने बताया कि दिशा जब नौ महीने की प्रेग्नेंट थीं, तब भी वह शूटिंग कर रही थी. इस दौरान दिशा को सीढ़ियां चढ़ने की परमिशन नहीं थी.

पॉपुलर टीवी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ को लेकर एक बार फिर से पर्दे के पीछे की चर्चाएं सामने आई हैं. इस बार शो की पूर्व एक्ट्रेस जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल ने एक बड़ा खुलासा किया है, जिससे शो के लंबे समय से चल रहे विवादों और अटकलों को और हवा मिल गई है. पिंकविला को दिए एक इंटरव्यू में जेनिफर ने कहा कि शो के निर्माता असित कुमार मोदी और उनकी टीम ने दयाबेन का किरदार निभाने वाली दिशा वकानी से वापसी के लिए बार-बार रिक्वेस्ट किया था.
लेकिन, दिशा ने शो में वापस आने से इनकार कर दिया. जेनिफर के अनुसार, 'इतने हाथ-पैर जोड़े कि उसके हाथ पड़ गए, लेकिन फिर भी वह नहीं आई.' उनका यह बयान उस रहस्य पर रोशनी डालता है, जो सालों से दर्शकों के मन में था क्या दिशा वाकई शो छोड़ चुकी हैं, और क्या निर्माता उन्हें लाने के लिए गंभीर प्रयास कर रहे थे?.
वापस आना चाहती थी जेनिफर
जेनिफर ने इस बातचीत में अपनी निजी तकलीफ का भी ज़िक्र किया. उन्होंने बताया कि जब वह 2013 में साढ़े चार महीने की प्रेग्नेंट थीं, तब भी वह शो में बने रहना चाहती थी. उन्होंने निर्माता असित मोदी से विनती की कि उन्हें शो से न निकाला जाए, लेकिन इसके बावजूद उन्हें शो से बाहर कर दिया गया. जेनिफर ने कहा, 'मैं हाथ-पैर जोड़ रही थी अपनी प्रेग्नेंसी के टाइम पर कि मुझे शो में वापस आने दिया जाए, लेकिन मुझे बाहर कर दिया गया.' जेनिफर ने पिंकविला को दिए इंटरव्यू में उन बातों का भी जिक्र किया जब असित मोदी द्वारा उन्हें यौन उत्पीड़न तक सामना करना पड़ा. जेनिफर ने बताया कि वह तारक मेहता की शूटिंग के लिए सिंगापूर में थी. वह एक कॉफी शॉप थी जहां असित आए और उन्होंने जेनिफर के लिप्स को देखते हुए कहा था, 'कितने सेक्सी लिप है तुम्हारे मन करता है किस कर लूं.'
प्रेग्नेंट होते हुए भी किया काम
जब जेनिफर से पूछा गया कि क्या दिशा वकानी ने शो का 'टॉक्सिक माहौल' देखकर शो छोड़ा था, तो उन्होंने इन अटकलों को सिरे से खारिज कर दिया. उन्होंने कहा कि दिशा ने प्रेग्नेंट होते हुए भी काम किया था. जेनिफर ने बताया कि दिशा जब नौ महीने की प्रेग्नेंट थीं, तब भी वह शूटिंग कर रही थी. इस दौरान दिशा को सीढ़ियां चढ़ने की परमिशन नहीं थी, इसलिए उन्हें एक स्ट्रेचर जैसी चीज़ पर बैठाकर ऊपर ले जाया जाता था, जहां इंटीरियर शूट्स होते थे. इससे साफ होता है कि दिशा को सुविधाएं दी गई थीं, लेकिन फिर भी उन्होंने वापसी नहीं की. वहीं इस इंटरव्यू में जेनिफर ने यह भी बताया कि शो में बबिता का किरदार निभाने वाली मुनमुन दत्ता ने उनका फेवर किया था और असित मोदी समेत प्रोडूसर्स को फटकार लगाई थी. एक्ट्रेस ने कहा, 'ये लोग मुनमुन से बहुत डरते है जब मैंने उसे अपनी परेशानी बताई तब सीधे मुनमुन ने असित पर चिल्लाया और कहा- क्या है क्यों उसे सताते हो....वो कुछ बोलती नहीं है तो उसके साथ ऐसा करोगे आगे से ऐसा मत करना.' जेनिफर ने कहा, 'मुनमुन बहुत स्ट्रांग है और असित मोदी डरता है उससे.
कई कलाकारों ने छोड़ा शो
‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ जुलाई 2008 से लगातार ब्रॉडकास्ट हो रहा है और भारतीय टेलीविजन का सबसे लंबा चलने वाला सिटकॉम बन चुका है. लेकिन इसके साथ ही यह शो पिछले कुछ सालों में लगातार विवादों में भी रहा है. कई लीड एक्टर्स ने शो को अलविदा कह दिया है. इनमें भाव्या गांधी (टप्पू), शैलेश लोढ़ा (तारक मेहता), नेहा मेहता (अंजली भाभी), झील मेहता (पुरानी सोनू), निधि भानुशाली (दूसरी सोनू), और गुरुचरण सिंह (पुराने सोढ़ी) जैसे नाम शामिल हैं. इन सभी के जाने की वजहों में असंतोष, काम का दबाव और प्रबंधन से मतभेद जैसे मुद्दे सामने आए हैं। अब जेनिफर मिस्त्री द्वारा दिए गए इस इंटरव्यू से यह स्पष्ट होता है कि शो के भीतर के हालात उतने सहज नहीं थे जितने पर्दे पर दिखाई देते हैं.