Begin typing your search...

एक फ्रेम में दो ब्यूटी...ताजमहल का दीदार करने पहुंची Ananya Panday; देखें तस्वीरें

अनन्या पांडे अपने व्यस्त शूटिंग शेड्यूल से थोड़ा समय निकालकर आगरा का ताजमहल देखने पहुंची। जहां से उन्होंने खास तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम शेयर पर की है. तस्वीरों के साथ ही उन्होंने 2008 की फिल्म जोधा अकबर का मशहूर गाना 'जश्न-ए-बहारा' भी लगाया, जो इस पल को और भी खास बना रहा था.

एक फ्रेम में दो ब्यूटी...ताजमहल का दीदार करने पहुंची Ananya Panday; देखें तस्वीरें
X
( Image Source:  Instagram : ananyapanday )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Published on: 29 July 2025 12:42 PM

बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे ने हाल ही में अपने व्यस्त शूटिंग शेड्यूल से थोड़ा समय निकाला और भारत के सबसे खूबसूरत और ऐतिहासिक स्मारकों में से एक ताजमहल की यात्रा की, यह सफेद संगमरमर से बना प्रेम का प्रतीक हमेशा से ही लोगों को अपनी ओर खींचता आया है, और इस बार अनन्या भी इसकी शाश्वत सुंदरता से पूरी तरह मंत्रमुग्ध हो गईं. अनन्या ने इस खूबसूरत सफर की झलकियां मंगलवार को इंस्टाग्राम पर शेयर की, जिसमें वे ताजमहल के सामने अलग-अलग पोज़ में खड़ी नज़र आ रही हैं. उन्होंने मस्टर्ड येलो और डीप ब्लू प्रिंटेड ड्रेस पहनी हुई थी, जिसमें वे बेहद प्यारी और फ्रेश लग रही थी. अपनी इन तस्वीरों के साथ उन्होंने बस दो शब्द लिखे – 'वाह ताज.'

तस्वीरों के साथ ही उन्होंने 2008 की फिल्म जोधा अकबर का मशहूर गाना 'जश्न-ए-बहारा' भी लगाया, जो इस पल को और भी खास बना रहा था. अनन्या ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में बाद में एक और बात शेयर की तस्वीरें इस खूबसूरती को न्याय नहीं देतीं, आपको इसे खुद देखना होगा.' यानी ताजमहल की सुंदरता को सिर्फ तस्वीरों से महसूस नहीं किया जा सकता, उसे खुद जाकर देखना जरूरी है.

फैंस का प्यार भी उमड़ पड़ा

अनन्या की इन तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी. लोगों ने उनके लुक और ताजमहल की बैकग्राउंड की खूब तारीफ़ की। किसी ने लिखा, 'खूबसूरत ताज, खूबसूरत अनन्या', तो किसी ने कहा, 'ताज जितना ही खूबसूरत चेहरा।' एक फैन ने कमेंट किया- एक ही फ्रेम में दो खूबसूरती– ताजमहल और अनन्या', वहीं किसी ने कहा, 'हे भगवान, यह तो किसी सपने जैसा लग रहा है.'

पाइपलाइन में हैं ये फ़िल्में

ताजमहल की यह ट्रिप जितनी खास रही, उतनी ही दिलचस्प अनन्या की आने वाली फिल्में भी हैं. वह जल्द ही करण जौहर द्वारा प्रेजेंट 'चांद मेरा दिल' नाम की एक रोमांटिक फिल्म में नज़र आने वाली हैं. इस फिल्म का निर्देशन विवेक सोनी कर रहे हैं और इसमें उनके साथ लक्ष्य मुख्य भूमिका निभा रहे हैं. पोस्टर शेयर करते हुए करण ने लिखा, 'हमारे पास दो चांद हैं जो एक गहरी और जज़्बाती लव स्टोरी लेकर आ रहे हैं...'ये फिल्म 2025 में रिलीज़ होगी। इसके अलावा अनन्या कार्तिक आर्यन के साथ एक और फिल्म 'तू मेरी, मैं तेरा' में भी नजर आएंगी। यह फिल्म फिलहाल शूटिंग फेज में है और 2026 में सिनेमाघरों में दस्तक देगी। इससे पहले दोनों फिल्म "पति पत्नी और वो" में एकसाथ दिख चुके हैं और उनकी केमिस्ट्री को काफी पसंद किया गया था।

bollywood
अगला लेख