कौन हैं Sara Ali Khan के रूमर्ड बॉयफ्रेंड Arjun Pratap Bajwa! गुरुद्वारे में साथ दिखे दोनों, क्या रिश्ते की लगने वाली है मुहर?
अब यह सवाल उठना लाज़मी है कि आखिर अर्जुन प्रताप बाजवा हैं कौन, जिन्होंने सारा अली खान जैसी टॉप एक्ट्रेस के दिल के तार छेड़े हैं? अर्जुन सिर्फ एक मॉडल ही नहीं, बल्कि एक ट्रेन्ड MMA फाइटर भी हैं.

बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान एक बार फिर चर्चा में हैं, लेकिन इस बार वजह कोई फिल्म नहीं बल्कि उनकी पर्सनल लाइफ है. हमेशा अपनी फिल्मों, पब्लिक अपीयरेंस और बिंदास अंदाज़ को लेकर सुर्खियों में रहने वाली सारा, हाल ही में एक अलग ही वजह से इंटरनेट पर छा गईं. उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह मुंबई के एक गुरुद्वारे से बाहर निकलती नजर आ रही हैं.
लेकिन ध्यान खींचने वाली बात यह थी कि वह अकेली नहीं थी. पैपराजी पल्लव पालीवाल द्वारा इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए एक वीडियो में सारा वाइट सलवार-सूट पहने बेहद सादगी से गुरुद्वारे से बाहर निकल रही हैं. उनका चेहरा शांत और सुकून से भरा नजर आ रहा है. जैसे ही वह अपनी कार की ओर बढ़ती हैं, कुछ देर बाद एक और व्यक्ति उस गाड़ी में शामिल होता है वह हैं अर्जुन प्रताप बाजवा.
फैंस का रिएक्शन
हालांकि, दोनों ने कैमरे की ओर एक साथ देखकर कोई पोज नहीं दिया और न ही सार्वजनिक तौर पर एक-दूसरे का हाथ थामा, लेकिन सोशल मीडिया यूज़र्स ने इस जोड़ी को बेस्ट कपल का नाम दे दिया, वायरल वीडियो में 'सो स्वीट', 'सारा अर्जुन फॉरएवर' जैसे कॉमेंट्स की भरमार हो गई. कुछ फैंस ने दिल के इमोजी और आंखों में दिल वाले इमोजी की बौछार कर दी.
रिलेशनशिप में हैं सारा और अर्जुन?
सारा और अर्जुन के बीच डेटिंग की अफवाहें पहली बार अक्टूबर 2024 में तब उड़ने लगी थीं, जब उन्हें उत्तराखंड के पवित्र स्थल केदारनाथ में एक साथ देखा गया था. हालांकि उस वक़्त यह माना गया कि सारा अपने निजी आध्यात्मिक दौरे पर हैं, लेकिन अर्जुन के साथ उनकी तस्वीरें वायरल होते ही गॉसिप का बाजार गर्म हो गया. इसके बाद दिसंबर 2024 में फिर से दोनों ने अपने-अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से राजस्थान की छुट्टियों की तस्वीरें शेयर की थी. हालांकि तस्वीरों में दोनों अलग-अलग नजर आए, लेकिन एक कैंडिड फोटो जिसमें दोनों साथ बैठे दिखे थे जिससे अफवाहों को और हवा दी.
कौन हैं अर्जुन प्रताप बाजवा?
अब यह सवाल उठना लाज़मी है कि आखिर अर्जुन प्रताप बाजवा हैं कौन, जिन्होंने सारा अली खान जैसी टॉप एक्ट्रेस के दिल के तार छेड़े हैं? अर्जुन सिर्फ एक मॉडल ही नहीं, बल्कि एक ट्रेन्ड MMA फाइटर भी हैं. वह बैंड ऑफ महाराजाज नामक म्यूज़िक ग्रुप से जुड़े हुए हैं और एक्टिंग की दुनिया में भी धीरे-धीरे कदम रख रहे हैं. अर्जुन पंजाब के प्रभावशाली राजनीतिक परिवार से ताल्लुक रखते हैं. वह कांग्रेस नेता फतेह जंग सिंह बाजवा के बेटे हैं. उन्होंने ‘सिंह इज़ ब्लिंग’ जैसी फिल्मों में पर्दे के पीछे बतौर असिस्टेंट भी काम किया है और फिल्म इंडस्ट्री से गहरा जुड़ाव रखते हैं.
सारा की प्रोफेशनल लाइफ
जहां एक ओर उनकी पर्सनल लाइफ के चर्चे सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, वहीं प्रोफेशनली सारा अपने भाई इब्राहिम अली खान की डेब्यू फिल्म 'सरज़मीन' के प्रीमियर में सपोर्ट के लिए पहुंची थी. यह फिल्म हाल ही में ओटीटी पर रिलीज़ हुई है और इसका निर्देशन कायोज़ ईरानी ने किया है. इसमें काजोल और पृथ्वीराज सुकुमारन जैसे सीनियर एक्टर्स भी नजर आ रहे हैं.