Begin typing your search...

So Long Valley के प्रीमियर में चप्पल फेंकने के बाद Ruchi Gujjar पर 10 करोड़ की मानहानि का मुकदमा

हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया था जिसमें एक्ट्रेस रुचि गुज्जर ने क्राइम थ्रिलर 'सो लॉन्ग वैली' के प्रीमियर में जमकर हंगामा किया था. उन्होंने फिल्म निर्माता मान सिंह को सबके सामने चप्पल मारी जिससे विवाद और बढ़ गया. वहीं अब मान सिंह ने एक्ट्रेस पर 10 करोड़ रुपये का मानहानि मुकदमा किया है.

So Long Valley के प्रीमियर में चप्पल फेंकने के बाद Ruchi Gujjar पर 10 करोड़ की मानहानि का मुकदमा
X
( Image Source:  Instagram : ruchigujjarofficial )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 29 July 2025 10:46 AM IST

हाल ही में रिलीज़ हुई हिंदी क्राइम थ्रिलर फिल्म 'सो लॉन्ग वैली' न केवल अपनी कहानी को लेकर चर्चा में है, बल्कि उससे जुड़ा एक कानूनी और सार्वजनिक विवाद अब फिल्म से ज़्यादा सुर्खियां बटोर रही है. फिल्म के निर्माता और निर्देशक मान सिंह ने एक्ट्रेस रुचि गुज्जर के खिलाफ ₹10 करोड़ का मानहानि का केस दर्ज कराया है, जो फिल्म के प्रीमियर के दौरान हुए सार्वजनिक हंगामे और बदनाम करने की कोशिशों से जुड़ा है. 25 जुलाई को जब फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग का ऑर्गनाइज किया गया था, तो वह सिनेमाई उत्सव की जगह एक अप्रत्याशित नाटकीय विवाद में तब्दील हो गया. फिल्म की टीम और मेहमानों के बीच एक्ट्रेस रुचि गुज्जर कथित रूप से प्रदर्शनकारियों के एक समूह के साथ पहुंची.

वायरल वीडियो फुटेज के अनुसार, रुचि ने न केवल निर्माताओं के खिलाफ ज़ोरदार नारेबाज़ी की, बल्कि मान सिंह पर चप्पल और पानी की बोतल तक फेंकी. यह सब उस समय हुआ जब थिएटर के अंदर प्रीमियर की स्क्रीनिंग चल रही थी. इसके बाद उन्होंने एक निर्माता को चप्पल से पीटा, जिससे माहौल पूरी तरह बिगड़ गया. हंगामे की जानकारी मिलते ही अंबोली पुलिस ने तत्काल कार्रवाई की और रुचि सहित छह अन्य लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई. यह स्पष्ट था कि यह प्रदर्शन प्री-प्लान था, क्योंकि उनके पास पोस्टर, बैनर और अन्य कंटेंट भी थी जिसमें प्रोडूसर्स को गधों पर बैठे हुए चित्रित किया गया था, और चेहरों पर लाल क्रॉस बनाए गए थे.

इमेज ख़राब करने की कोशिश की गई

घटना के बाद, फिल्म के निर्माता मान सिंह ने रुचि पर बेहद गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि यह पूरी योजना फिल्म की इमेज को धूमिल करने और इसकी सफलता में बाधा डालने के लिए की गई थी. उन्होंने कहा, 'रुचि गुज्जर ने न केवल फिल्म से जुड़े लोगों को धमकाया, बल्कि ऐसे समय पर निगेटिव प्रमोशन स्टंट को फैलाया जब फिल्म को दर्शकों तक पहुंचने की सबसे ज्यादा ज़रूरत थी.'

₹10 करोड़ की मानहानि का मुकदमा

फिल्म प्रोडक्शन टीम की ओर से जारी आधिकारिक बयान के अनुसार, रुचि ने अपने सहयोगी करण चौहान के ज़रिए फिल्म की रिलीज़ रोकने की कोशिश की और कई कलाकारों पर फिल्म से हटने का दबाव भी डाला. उन्होंने कथित तौर पर चौहान को 20-30 लाख रुपये दिए, जिससे वह फिल्म से जुड़ी व्यवस्थाओं में दखल दे सकें. इतना ही नहीं, रुचि ने अदालत का दरवाजा भी खटखटाया, ताकि फिल्म की रिलीज़ पर रोक लगाई जा सके.लेकिन अदालत ने उनकी याचिका को खारिज कर दिया और स्पष्ट रूप से कहा कि उनका प्रोडक्शन हाउस से कोई संविदात्मक या वित्तीय संबंध नहीं है, इसलिए उनका हस्तक्षेप उचित नहीं है. इस घटना के बाद, मान सिंह ने आधिकारिक रूप से रुचि के खिलाफ ₹10 करोड़ की मानहानि का केस दर्ज कर दिया, और उनकी कानूनी टीम ने आगे भी कई कानूनी कदम उठाने की बात कही है.

टीवी शो के लिए लिया पैसा बना दी फिल्म

वहीं दूसरी ओर, रुचि गुज्जर ने भी अपनी सफाई दी है और पूरी कहानी को एक धोखाधड़ी का मामला बताया है. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने बताया कि करण चौहान नाम के एक व्यक्ति ने खुद को एक टेलीविज़न शो निर्माता बताया और उन्हें को-प्रोडूसर बनने का ऑफर दिया। उन्होंने कहा, 'करण ने मुझसे कहा कि वह सोनी टीवी के लिए एक शो बना रहे हैं और मुझे को-प्रोडूसर के रूप में जोड़ा जाएगा.' उनके अनुसार, इस ऑफर पर भरोसा करते हुए, उन्होंने जुलाई 2023 से जनवरी 2024 के बीच अपनी कंपनी ‘SR Event & Entertainment’ से लाखों रुपये चौहान के स्टूडियो खातों में ट्रांसफर किए. लेकिन बाद में जब प्रोजेक्ट शुरू नहीं हुआ, तो उन्हें शक हुआ और पता चला कि उनका पैसा किसी टीवी शो में नहीं, बल्कि इसी फिल्म 'सो लॉन्ग वैली' की मेकिंग में लगाया गया है.

रुचि का दावा है कि जब उन्होंने अपनी राशि वापस मांगी, तो उन्हें धमकियां दी गईं और अनदेखा किया गया. इसके बाद उन्होंने विरोध करने का रास्ता अपनाया. 'सो लॉन्ग वैली' एक डार्क क्राइम थ्रिलर फिल्म है, जिसमें त्रिधा चौधरी, आकांक्षा पुरी और मान सिंह मुख्य भूमिकाओं में हैं। फिल्म 25 जुलाई को देशभर में रिलीज़ हुई.

bollywood
अगला लेख