तुमने धनश्री के पति Yuzvendra Chahal को चुराया... ट्रोलर्स को Rj Mahvash ने दिया करारा जवाब, फिर बताई Cheating की परिभाषा
Yuzvendra Chahal Rj Mahvash: चहल हाल ही में कपिल शर्मा के शो में गए थे और उन्होंने महवश के साथ रिश्ते पर हिंट दिया. तभी से उन्हें ट्रोल किया जाना लगा. महवश ने जवाब दिया, मैंने चुराया नहीं इसलिए मुझे पता नहीं, पर हां किसी का पति पति चुराना. Cheating. इस तरह महवश ने ट्रोलर्स को मुंह तोड़ जवाब दिया है.

Yuzvendra Chahal Rj Mahvash: भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा को अलग हुए. कई महीने बीत चुके हैं. दोनों ने तलाक ले लिया और अपनी नई जिंदगी की शुरुआत की. धनश्री से अलग होने के बाद चहल अक्सर आरजे महवश के साथ नजर आते हैं. सोशल मीडिया पर दोनों की डेटिंग फोटोज भी सामने आती है. यूजर्स ने महवश पर पति चुराने का आरोप तक लगाया.
आरजे महवश ने कई दिनों से चल रही ट्रोलिंग के बाद, लोगों को करारा जवाब दिया है. हाल ही में चहल और महवश लंदन में वेकेशन मनाने कर मुंबई लौटे. दोनों ने जैसे ही फोटो शेयर कि लोगों ने कमेंट करना शुरू कर दिया.
कैसे शुरू हुई ट्रोलिंग
चहल हाल ही में कपिल शर्मा के शो में गए थे और उन्होंने महवश के साथ रिश्ते पर हिंट दिया. तभी से उन्हें ट्रोल किया जाना लगा. महवश ने कहा, इन लोगों ने ही देखा है मुझे चुराते हुए. उन्होंने इंस्टा स्टोरी लगाई और उसमें लिखा था कि किसी का पति चुराना? Cheating. महवश ने जवाब दिया, मैंने चुराया नहीं इसलिए मुझे पता नहीं, पर हां किसी का पति पति चुराना. Cheating. उन्होंने स्क्रीनशॉर्ट शेयर किया. वह लिखती हैं कि इन लोग ही देख रहे हैं क्या व्यूज आने चाहिए इनके.
महवश ने बताया चीटिंग क्या है?
उन्होंने कहा, किसी को सीक्रेंट मैसेज करना चीटिंग. किसी के मैसेज डिलीट करना चीटिंग, अपने एक्स से छिपकर बात करना चीटिंग. शर्टलेस लड़कों को आग वाले इमोजी भेजना चीटिंग. न्यूड कंटेंट वाली लड़कियों के अकाउंट फॉलो करना चीटिंग. इस तरह महवश ने ट्रोलर्स को मुंह तोड़ जवाब दिया है.
चहल को लेकर क्या बोले यूजर्स?
यूजर्स ने युजवेंद्र चहल को लेकर भी कमेंट किया है. चहल को डेट करना चाहते हो वो शादीशुदा नहीं? वो लंदन जाए और पीछे जाना? चीटिंग. एक ने कहा, युजवेंद्र चहल भाई ध्यान रखना. लोग फिर भी उन्हें खूब ट्रोल कर रहे हैं.
लंदन में मनाया चहल का बर्थडे
23 जुलाई को आरजे महवश ने युजवेंद्र चहल का लंदन में बर्थडे सेलिब्रेट किया. दोनों साथ में घूमते नजर आए और साथ में काफी खुश नजर आ रहे थे. साथ में क्वालिटी टाइम बिताया. महवश और चहल ने डांस करते भी वीडियो शेयर किया. वह कई मौके पर साथ कैप्चर होते हैं.