The Great Indian Kapil Show में नंगे पैर पहुंचे Raghav Chadha, हंसी से लोट-पोट कर देगा ये नया प्रोमो
बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और आप नेता राघव चड्ढा नेटफ्लिक्स द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा शो में पहली बार एक साथ पहुंचे. अब शो का प्रोमो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें कृष्णा राघव से जूता चुराई मांगते हैं. वहीं आप नेता ने इस बात का भी जिक्र किया कि परिणीति जो बोलती है उसका उल्टा ही होता है.

राजनीति और ग्लैमर की दुनिया से ताल्लुक रखने वाली नई नवेली जोड़ी राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा हाल ही में ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ में मेहमान बनकर पहुंची, और अपने स्वाभाविक चार्म, हाजिरजवाबी और मजबूत केमिस्ट्री से सबका दिल जीत लिया. इस खास एपिसोड का प्रोमो सामने आते ही सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है, जहां दोनों न सिर्फ अपने रिश्ते को लेकर खुलकर बात करते दिखे, बल्कि कपिल शर्मा और उनकी कॉमिक टीम के साथ जमकर हंसी-ठिठोली भी की.
प्रोमो की शुरुआत होती है राघव और परिणीति के हाथ में हाथ डाले मंच पर आने से, एक परफेक्ट कपल की तरह दोनों एक-दूसरे को मुस्कुराते हुए देख रहे होते हैं. लेकिन कपिल शर्मा की तेज नजरें तुरंत राघव के पैरों पर जाती हैं जो जूते नहीं पहने होते! कपिल तुरंत चुटकी लेते हुए पूछते हैं, 'क्या आपने शादी के वक्त मन्नत मांगी थी कि शादी के बाद शो में नंगे पैर आना है? इस पर राघव हंसते हुए बताते हैं कि उनके जूते चोरी हो गए हैं. इसके बाद मंच पर एंट्री होती है कृष्णा अभिषेक और कीकू शारदा की, जो दोनों हाथों में जूते लेकर आते हैं और मज़ाक में पैसे मांगते हैं, जैसे बारात में जूता चुराई की रस्म चल रही हो. यह पूरा पल दर्शकों को गुदगुदा जाता है और दर्शक ठहाकों में झूम उठते हैं.
परिणीति ने सुनाई अपनी लव स्टोरी
एपिसोड में परिणीति ने इस प्यारे रिश्ते की शुरुआत के बारे में खुलकर बात की. उन्होंने बताया कि वह पहली बार राघव से लंदन में एक कार्यक्रम के दौरान मिली थी. मुलाकात के तुरंत बाद उनकी एक्साइटमेंट इतनी बढ़ गई कि उन्होंने गूगल पर राघव चड्ढा की हाइट सर्च कर डाली. यह किस्सा सुनते ही कपिल और ऑडियंस ठहाके लगाते हैं. राघव ने भी बातों ही बातों में एक मजेदार खुलासा किया. उन्होंने कहा, 'ये जो बोलती है, उसका उल्टा हो जाता है. इसने एक बार कहा था कि मैं कभी किसी पॉलिटिशियन से शादी नहीं करूंगी... और फिर कर ली. अब मैं रोज सुबह इसे उठाकर कहता हूं, ‘तू बोल- राघव चड्ढा कभी भारत का प्रधानमंत्री नहीं बनेगा.'
एक रोयल शादी, जिसने सुर्खियां बटोरीं
राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा की शादी भी किसी परीकथा से कम नहीं थी. सितंबर 2023 में इस जोड़ी ने राजस्थान के ग्रैंड 'द लीला पैलेस, उदयपुर' में सात फेरे लिए. यह शादी भले ही परिवार और करीबी दोस्तों के बीच हुई, लेकिन यह शादी किसी बड़ी सेलिब्रिटी वेडिंग से कम नहीं थी. शादी में राजनीतिक और बॉलीवुड जगत के कई चर्चित नाम शामिल हुए थे. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से लेकर पंजाब के सीएम भगवंत मान और कई फिल्मी सितारे इस खास दिन का हिस्सा बने. शादी के वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थीं और फैंस ने इस रॉयल जोड़ी पर खूब प्यार लुटाया था.