एक्स-पति की 30,000 करोड़ की विरासत पर दावा करेंगी Karisma Kapoor! रानी कपूर ने कहा- मैं चुप नहीं बैठूंगी
संजय कपूर की मां रानी कपूर ने भी हाल ही में कई गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने संजय की मौत पर सवाल खड़े करते हुए कहा है कि यह केवल एक हार्ट अटैक नहीं हो सकता. उनके मुताबिक, जिस तरह से घटना हुई और फिर उससे जुड़े डॉक्युमेंट्स पर उन्हें जल्दी में साइन करने को कहा गया.

बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर के पूर्व पति और मशहूर बिजनेसमैन संजय कपूर की मौत को अब एक महीना बीत चुका है, लेकिन इस घटना के बाद से लगातार नए और चौंकाने वाले मोड़ सामने आ रहे हैं. संजय कपूर, जो सोना कॉमस्टार नामक ऑटोमोबाइल कंपनी के चेयरमैन थे, उनका 12 जून 2025 को अचानक निधन हो गया था. शुरुआत में इसे दिल का दौरा (हार्ट अटैक) बताया गया, लेकिन अब उनके परिवार के ही कुछ सदस्य इस कारण पर संदेह जता रहे हैं और मामले की गहराई से जांच की मांग कर रहे हैं. अब यह मामला और ज़्यादा जटिल हो गया है, क्योंकि यह सिर्फ एक मौत का मामला नहीं रहा, बल्कि इसमें जुड़ गया है एक 30,000 करोड़ रुपये की बड़ी संपत्ति का सवाल.
दैनिक जागरण की रिपोर्ट के अनुसार, करिश्मा कपूर भी अब संजय कपूर की संपत्ति में अपने और अपने बच्चों के लिए कानूनी दावा करने की तैयारी में हैं. करिश्मा की शादी संजय कपूर से साल 2003 में हुई थी, और दोनों के दो बच्चे हैं समायरा और कियान. हालांकि, इस कपल का तलाक 2016 में हो गया था. अब यह अटकलें लगाई जा रही हैं कि करिश्मा अपने बच्चों के हक के लिए यह दावेदारी कर सकती हैं, क्योंकि बच्चे संजय कपूर की एथिकल और बायोलॉजिकल संतान हैं. हालांकि, अभी तक करिश्मा या उनकी टीम की ओर से इस बारे में कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है.
चुप नहीं बैठेंगी रानी
संजय कपूर की मां रानी कपूर ने भी हाल ही में कई गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने संजय की मौत पर सवाल खड़े करते हुए कहा है कि यह केवल एक हार्ट अटैक नहीं हो सकता. उनके मुताबिक, जिस तरह से घटना हुई और फिर उससे जुड़े डॉक्युमेंट्स पर उन्हें जल्दी में साइन करने को कहा गया वह सब कुछ बेहद संदिग्ध था. अपने वकील वैभव गग्गर के माध्यम से रानी कपूर ने कहा, 'एक मां के लिए यह बहुत दर्दनाक है कि अपने बेटे की मौत को महज एक दुर्घटना या हार्ट अटैक कह कर टाल दिया जाए. जो बातें सामने आ रही हैं, वो सच्चाई से मेल नहीं खाती जब तक असली सच्चाई सामने नहीं आएगी, मैं चुप नहीं बैठूंगी.' रानी कपूर ने यह भी कहा है कि संजय कपूर की मौत के बाद उन्हें मानसिक दबाव डालकर कुछ कानूनी कागज़ों पर साइन करवाए गए.
पेचीदा होता जा रहा है मामला
संजय कपूर का अंतिम संस्कार 19 जून को दिल्ली के लोधी रोड स्थित श्मशान घाट में किया गया था, जिसमें परिवार के सदस्य और कुछ करीबी लोग शामिल हुए थे. करिश्मा कपूर से तलाक के बाद संजय ने प्रिया सचदेव से दूसरी शादी की थी, जिनसे उनका एक छोटा बेटा अज़ारियस भी है. अब जब संजय कपूर की मौत के पीछे की परिस्थितियां संदेह के घेरे में हैं और संपत्ति को लेकर कई दावेदार सामने आ रहे हैं, तो यह पूरा मामला बहुत पेचीदा और संवेदनशील बन गया है. अभी तक कोई औपचारिक कानूनी कार्रवाई शुरू नहीं हुई है, लेकिन रानी कपूर के वकील के अनुसार, सभी कानूनी विकल्प खुले हैं, और आने वाले दिनों में इस मामले में कई नए मोड़ सामने आ सकते हैं.