स्विट्ज़रलैंड से ग्रेजुएट हुई Nysa Devgn, इमोशनल होकर ऑडिटोरियम में चीख पड़ी Kajol, कहा- कम ऑन बेबी
न्यासा की कनवोकेशन सेरेमनी का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वह स्टेज पर अपनी डिग्री लेने के लिए कॉन्फिडेंस और स्माइल के साथ बढ़ती हुई नज़र आ रही हैं.

बॉलीवुड के सुपरस्टार कपल काजोल और अजय देवगन के लिए हाल ही में एक बेहद खास और गर्व से भरा पल सामने आया, जब उनकी बेटी न्यासा देवगन ने अपनी ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी कर ली है. न्यासा ने स्विट्ज़रलैंड के ग्लियन इंस्टीट्यूट ऑफ हायर एजुकेशन से इंटरनेशनल हॉस्पिटैलिटी में बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन की डिग्री हासिल की है. इस डिग्री में उन्होंने लक्ज़री ब्रांड स्ट्रैटेजी में स्पेशिलिटी हासिल की है. 22 साल की न्यासा की इस अचीवमेंट ने न केवल उनके माता-पिता बल्कि फैंस के दिलों को भी गर्व और खुशी से भर दिया. जिसके बाद उनका ग्रेजुएशन सेरेमनी का वीडियो वायरल हो रहा है.
न्यासा की कनवोकेशन सेरेमनी का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वह स्टेज पर अपनी डिग्री लेने के लिए कॉन्फिडेंस और स्माइल के साथ बढ़ती हुई नज़र आ रही हैं. इस इमोशनल पल में पूरे ऑडिटोरियम में तालियों की गूंज सुनाई देती है, लेकिन उस सबके बीच एक एक्साइटमेंट भरी चीख सबका ध्यान खींचती है - कम ऑन, बेबी!..फैंस का दावा है कि यह आवाज़ किसी और की नहीं बल्कि काजोल की थी, जो अपनी बेटी के लिए गर्व और खुशी से झूम उठी थी. वीडियो में साफ़ देखा जा सकता है कि जब न्यासा मंच की ओर बढ़ती हैं तो उनका चेहरा कॉन्फिडेंस से दमक रहा होता है, और वह मंच पर जाकर जब डिग्री लेती हैं, तो उनके चेहरे की स्माइल में माता-पिता के विश्वास की चमक दिखती है.
काजोल ने किया बेटी को चीयर
एक अन्य वायरल क्लिप में न्यासा मंच पर जाते वक्त अपनी सीट पर बैठे काजोल और अजय देवगन की ओर देखकर हाथ हिलाते हुए नज़र आती हैं. यह पल उन सभी माता-पिता के लिए एक इंस्पिरेशनल मोमेंट है, जो अपने बच्चों के फ्यूचर के लिए सपने देखते हैं. एक सोशल मीडिया यूज़र ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'बधाई हो न्यासा! (सैकड़ों की भीड़ में भी मैं काजोल की 'कम ऑन बेबी!!' साफ़-साफ़ सुन पा रहा हूं!)"यह पोस्ट और कमेंट्स इस बात का सबूत हैं कि सेरेमनी में मौजूद हर कोई इस पल से प्रभावित था.
क्या बॉलीवुड में होगी न्यासा की एंट्री?
हालांकि, न्यासा अक्सर मीडिया और पपराज़ी की नज़रों में रहती हैं, लेकिन अब तक उन्होंने एक्टिंग की दुनिया में कदम नहीं रखा है. हाल ही में एक कार्यक्रम के दौरान, काजोल ने न्यासा के फिल्मी करियर को लेकर स्थिति स्पष्ट की थी. न्यूज़18 के 'राइजिंग भारत समिट 2025' में बोलते हुए काजोल ने कहा, 'बिलकुल नहीं... नहीं, मुझे लगता है... वो अब 22 साल की हो चुकी है... और मुझे लगता है कि उसने अब तक तय कर लिया है कि वो अभी एक्टिंग में नहीं आने वाली है.'
लेकिन... बॉलीवुड में अब भी उम्मीद?
वहीं काजोल के इस बयान के कुछ समय बाद ही फैशन डिज़ाइनर मनीष मल्होत्रा की एक इंस्टाग्राम पोस्ट ने एक नई चर्चा को जन्म दे दिया. उन्होंने न्यासा की कुछ खूबसूरत तस्वीरें पोस्ट कीं, जिसमें वह लहंगे में बेहद अट्रैक्टिव नज़र आ रही थी. साथ में मनीष ने लिखा, 'न्यासा, सिनेमा तुम्हारा इंतज़ार कर रहा है.' काजोल ने इस पोस्ट पर रेड हार्ट इमोजी के साथ रिएक्शन दिया था, जिससे ये अटकलें फिर से तेज़ हो गईं कि शायद भविष्य में न्यासा बॉलीवुड में एंट्री ले सकती हैं.