फिल्म निर्माता को चप्पलों से पीटने वाली कौन हैं Ruchi Gujjar? मोदी नेकलेस पहकर बटोर चुकी है सुर्खियां
शुक्रवार रात अंधेरी पश्चिम में आयोजित ‘सो लॉन्ग वैली’ के प्रीमियर इवेंट में यह मामला अचानक तब सुर्खियों में आ गया जब रुचि गुर्जर ने करण सिंह को सार्वजनिक रूप से थप्पड़ मारा और चप्पल से पीटा. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और कई न्यूज प्लेटफॉर्म्स ने इसे रिपोर्ट किया.

हिंदी फिल्म ‘सो लॉन्ग वैली’ के निर्माता करण सिंह के खिलाफ एक्ट्रेस और मॉडल रुचि गुर्जर की शिकायत पर मुंबई के ओशिवारा पुलिस स्टेशन में धोखाधड़ी और आपराधिक विश्वासघात के आरोपों में एफआईआर दर्ज की गई है. पुलिस अधिकारी ने शनिवार को इस बात की पुष्टि की. शिकायत में रुचि गुर्जर ने आरोप लगाया है कि करण सिंह ने उन्हें एक टेलीविजन फिल्म प्रोजेक्ट में निवेश के लिए राज़ी किया और इस बहाने उनसे 23 लाख रुपये ले लिए. उन्होंने वादा किया था कि रुचि को फिल्म के मुनाफे में हिस्सेदारी और स्क्रीन पर निर्माता क्रेडिट भी मिलेगा. लेकिन न तो यह प्रोजेक्ट कभी शुरू हुआ, और न ही उनका पैसा वापस किया गया.
कौन हैं रुचि गुर्जर?
रुचि गुर्जर एक मॉडल, एक्ट्रेस और इंटरप्रेन्योर हैं, जो पिछले कुछ सालों से एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से जुड़ी हुई हैं. उन्होंने कई प्रोजेक्ट्स में बतौर मॉडल और एक्ट्रेस काम किया है और खुद को इंडस्ट्री में एक गंभीर इन्वेस्टर और फिल्ममेकर के रूप में स्टैब्लिश करने की कोशिश की है. उनके सोशल मीडिया पर बड़ी संख्या में फॉलोअर्स हैं, और वह एक्टिंग के साथ-साथ फिल्म निर्माण के क्षेत्र में भी दिलचस्पी रखती हैं. रुचि ने दावा किया कि करण सिंह ने उनके विश्वास का फायदा उठाया और एक टीवी फिल्म प्रोजेक्ट के नाम पर उनसे मोटी रकम हड़प ली. उनका आरोप है कि इस प्रोजेक्ट पर कभी कोई ठोस काम शुरू ही नहीं हुआ और जब उन्होंने जवाब मांगा तो टालमटोल किया गया.
प्रीमियर पर मचा बवाल, वीडियो वायरल
शुक्रवार रात अंधेरी पश्चिम में आयोजित ‘सो लॉन्ग वैली’ के प्रीमियर इवेंट में यह मामला अचानक तब सुर्खियों में आ गया जब रुचि गुर्जर ने करण सिंह को सार्वजनिक रूप से थप्पड़ मारा और चप्पल से पीटा. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और कई न्यूज प्लेटफॉर्म्स ने इसे रिपोर्ट किया. पुलिस अधिकारी ने बताया, 'शिकायत के अनुसार आरोपी ने पीड़िता से यह कहकर पैसे लिए कि वह एक टेलीविजन चैनल के लिए एक प्रोजेक्ट पर काम कर रहा है. वादा किया गया था कि फिल्म पूरी होते ही उन्हें मुनाफे में हिस्सा और निर्माता के रूप में क्रेडिट मिलेगा. लेकिन न तो फिल्म पूरी हुई, न पैसे लौटाए गए.'
क्राइम थ्रिलर फिल्म है 'सो लॉन्ग वैली'
रुचि गुर्जर के वकील ने बयान दिया है कि निर्माता द्वारा किए गए शारीरिक हमले के विरोध में वे अंबोली पुलिस स्टेशन में एक और एफआईआर दर्ज कराएंगे. उनका कहना है कि न सिर्फ धोखाधड़ी की गई, बल्कि उनके क्लाइंट को मानसिक और शारीरिक रूप से भी प्रताड़ित किया गया है. फिल्म की बात करें तो...'सो लॉन्ग वैली' एक हिंदी क्राइम थ्रिलर फिल्म है जिसमें त्रिधा चौधरी और विक्रम कोचर जैसे कलाकारों ने काम किया है. इस फिल्म के इवेंट के दौरान हुए इस हंगामे के कारण फिल्म से ज्यादा अब इस विवाद की चर्चा हो रही है.
रूचि गुज्जर कांन्स 2025
रुचि गुज्जर ने कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 में अपने अनोखे और पारंपरिक भारतीय लुक से सबका ध्यान आकर्षित किया था. उन्होंने रेड कारपेट पर क्लासिक राजस्थानी ब्राइडल लुक चुना, जिसमें गोल्डन रंग का भारी कढ़ाई वाला लहंगा, हाथ से बना बंधनी दुपट्टा और जरी व गोटा पट्टी का शानदार काम शामिल था. उनके इस लुक की सबसे चर्चित बात रही उनका कस्टम कुंदन नेकलेस, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर लगी हुई थी. इस नेकलेस ने देश-विदेश की मीडिया में खूब सुर्खियां बटोरी थी.