Begin typing your search...

Chhaava एक्टर Vineet Singh सिंह बने पिता, पत्नी रुचिरा ने दिया बेटे को जन्म

छावा और मुक्केबाज जैसी फिल्म में अपनी एक्टिंग का जलवा दिखा चुके विनीत कुमार सिंह पिता बन गए हैं. बीते 24 को जुलाई एक्टर की पत्नी रुचिरा सिंह ने बेटे को जन्म दिया लेकिन उन्होंने यह गुड न्यूज अपने फैंस के साथ 27 जुलाई को शेयर की. जिसके बाद सोशल मीडिया पर कपल को बधाई देने का तांता लगा हुआ है.

Chhaava एक्टर Vineet Singh सिंह बने पिता, पत्नी रुचिरा ने दिया बेटे को जन्म
X
( Image Source:  Instagram : ruchirasinghofficial )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 27 July 2025 1:03 PM IST

फिल्म एक्टर विनीत कुमार सिंह और उनकी पत्नी रुचिरा सिंह अब माता-पिता बन गए हैं. 24 जुलाई को उनके घर एक प्यारे से बेटे ने जन्म लिया, और आज यानी 27 जुलाई को विनीत ने इस खुशखबरी को अपने फैंस और शुभचिंतकों के साथ शेयर किया. उन्होंने यह जानकारी इंस्टाग्राम के ज़रिए दी और एक इमोशनल पोस्ट में लिखा, 'ईश्वर की असीम कृपा! दुनिया को अलविदा, नन्हा सिंह आ गया है और वह अभी से दिल और दूध की बोतलें चुरा रहा है. ईश्वर, इस अनमोल नन्ही सी खुशी के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद! - रुचिरा और विनीत.'

इस प्यारे मैसेज के साथ उन्होंने अपने बेटे के आने की ख़ुशी जाहिर की, और फैंस से ढेरों शुभकामनाएं और प्यार भी मिला. कुछ महीने पहले, विनीत और रुचिरा ने अपने सोशल मीडिया पर मैटरनिटी फोटोशूट की खूबसूरत तस्वीरें शेयर की थीं और यह ऐलान किया था कि वे दोनों अपने पहले बच्चे की उम्मीद कर रहे हैं. उस समय उन्होंने एक प्यारा कैप्शन लिखा था, 'नया जीवन और आशीर्वाद! ब्रह्मांड से, प्यार के साथ... बच्चा जल्द ही आ रहा है नमस्ते, नन्हे!!! हम तुम्हारा स्वागत करने के लिए तैयार हैं.' इस पोस्ट के ज़रिए उन्होंने अपने माता-पिता बनने की यात्रा की शुरुआत सबके साथ बांटी थी.

सेलेब्स ने दी बधाई

इस खुशखबरी के बाद विनीत और रुचिरा को बधाई मिल रही है. लैला मजनू स्टार अविनाश तिवारी ने कहा, 'बधाई हो दोस्त.' विक्रांत मैसी ने कहा, 'बहुत बहुत बधाई हो.' 'मिर्जापुर' स्टार राशिका दुग्गल ने रेड हार्ट इमोजी के साथ कहा नए मेहमान का स्वागत है.' एक फैन ने कहा, 'बधाई हो...आपने क्या ही शानदार नई भूमिका निभाई है पापा बन गए हो! कोई स्क्रिप्ट नहीं, कोई रिहर्सल नहीं बस प्योर फीलिंग्स, रातों की नींद हराम, और अंतहीन खुशी.'

रुचिरा सिंह का इमोशनल पोस्ट

जहां विनीत अपने काम में डेडिकेटेड हैं, वहीं उनकी पत्नी रुचिरा सिंह हमेशा उनके साथ मज़बूती से खड़ी रही हैं. उन्होंने विनीत के बर्थडे या खास मौकों पर अपने मन की बात सोशल मीडिया पर खूबसूरत शब्दों में ज़ाहिर की है. रुचिरा ने 'छावा' की रिलीज़ से पहले विनीत के लिए एक इमोशनल पोस्ट लिखी थी, जिसमें उन्होंने लिखा, 'चूंकि 14 फरवरी 'छावा दिवस' है, मैं इसे एक दिन पहले ही मनाना चाहती थी. दुनिया 'छावा' का जश्न मनाने से पहले, मैं तुम्हारा जश्न मनाना चाहती हूं, विनीत. मैं तुम्हारे प्रति कृतज्ञता और प्रेम से अभिभूत हूं.' उन्होंने आगे कहा, 'तुम्हें अपने हर काम में दिल और आत्मा लगाते हुए देखना मेरे लिए गर्व की बात है. 'छावा' में मुझे सिर्फ़ एक बेहतरीन एक्टर ही नहीं, बल्कि एक ऐसा सपना देखने वाला और दयालु इंसान नज़र आता है जिससे मुझे प्यार हो गया.'

bollywood
अगला लेख