काश पिता की ये बात सुनी होती तो... Salman Khan को सालों बाद क्यों हो रहा अफसोस, जानें पछतावे की वजह?
सलमान खान का ह्यूमर जितना अच्छा है, उतनी ही उनकी बातें भी. भाईजान अक्सर लाइफ से जुड़ी कुछ न कुछ बातें शेयर करते रहते हैं. हाल ही में सलमान ने बताया कि उन्होंने अपने पिता सलीम खान की सीख को नहीं माना, जिसका उन्हें बेहद अफसोस है.

बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान अक्सर अपने बेबाक अंदाज़ और दमदार फिल्मों के लिए चर्चा में रहते हैं, लेकिन इस बार वह एक इमोशनल और सोचने पर मजबूर कर देने वाली पोस्ट के कारण सुर्खियों में हैं. हाल ही में सलमान ने सोशल मीडिया पर अपने पिता सलीम खान की एक सीख के बारे में बताया, जिसे लेकर अब उन्हें सालों बाद अफसोस हो रहा है.
उन्होंने लिखा कि काश उन्होंने ये बात पहले ही मान ली होती, तो शायद ज़िंदगी में कुछ चीज़ें अलग होतीं. ये बात सुन फैंस जानना चाहते हैं कि भाईजान ने ऐसा क्यों कहा. चलिए जानते हैं सलमान खान ने क्या पोस्ट किया?
सलमान खान का पोस्ट
सलमान खान ने अपने एक्स पर पोस्ट कर कहा 'प्रेजेंट यानी आज का समय, कल को आपका पास्ट बन जाता है और वही अतीत आपके आने वाले कल यानी फ्यूचर पर असर डालता है. इसलिए आज का समय बहुत कीमती है. ये एक तोहफा है, इसे अच्छे से बिताना चाहिए. अगर आप बार-बार एक जैसी गलतियां करते हैं, तो वो आपकी आदत बन जाती हैं. और फिर वही आदत आपका नेचर यानी आपका कैरेक्टर बन जाती है. इसलिए अपनी गलतियों को दोहराना बंद करें.'
काश मैंने पापा की सुन ली होती...
इस पोस्ट के आगे सलमान ने कहा 'दूसरों को अपनी गलतियों का जिम्मेदार मत बनाइए, क्योंकि कोई भी आपको मजबूर नहीं कर सकता कि आप ऐसा कुछ करें जो आप नहीं करना चाहते. मेरे पापा ने मुझसे ये बात अभी कही है और ये बिल्कुल सच है. काश, मैंने ये बात पहले समझ ली होती... लेकिन अच्छी बात ये है कि अब भी देर नहीं हुई है.'
बैटल ऑफ़ गलवान के बारे में
सलमान जल्द ही एक बड़ी फिल्म बैटल ऑफ़ गलवान लेकर आ रहे हैं, जिसे अपूर्व लाखिया डायरेक्ट कर रहे हैं. यह फिल्म भारत और चीन के बीच 2020 में हुए गलवान घाटी संघर्ष पर आधारित है, जो साल 2026 के जनवरी महीने में रिलीज़ होगी और सलमान इसमें एक दमदार किरदार निभा रहे हैं. इस फिल्म को लेकर भाईजान ने कहा था कि यह फिल्म फिजिकली काफी मुश्किल है. इसलिए फिल्म के लिए दौड़, किक, पंच सब कुछ करना पड़ रहा है.