Begin typing your search...

मैं इंस्टाग्राम चलाना सीख रहा हूं... VIRAL हुआ बिग बी का VIDEO, फैंस बोले- GenZ में आपका स्वागत है

Amitabh Bachchan: बिग बी ने वीडियो शेयर कर कहा, मैं बस यह सीख रहा हूं कि इंस्टाग्राम कैसे चलता है और उम्मीद है कि यह काम करेगा. इस प्रयास को देख सोशल मीडिया पर फैंस हैरान और खुश दोनों हुए. उन्होंने इसे फीड पर भी पोस्ट किया. उनका पोस्ट तुरंत वायरल हो गई.

मैं इंस्टाग्राम चलाना सीख रहा हूं...  VIRAL हुआ बिग बी का VIDEO, फैंस बोले- GenZ में आपका स्वागत है
X
( Image Source:  amitabhbachchan instagram , @ashokmistry4545 )
निशा श्रीवास्तव
Edited By: निशा श्रीवास्तव

Published on: 30 July 2025 11:23 AM

Amitabh Bachchan: बॉलीवुड के महानायक अभिनेता अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) इन दिनों 'कौन बनेगा करोड़पति' यानी KBC सीजन-17 की शूटिंग में बिजी है. उन्हें हमेशा युवा पीढ़ी के साथ भी अपने विचार को शेयर करते देखा जाता है. कभी मंच पर तो कभी किसी बातचीत में. अब एक्टर इंस्टाग्राम चलाना सिख रहे हैं. उन्होंने एक वीडियो शेयर कर इसकी जानकारी दी.

अमिताभ बच्चन ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें उन्होंने दिलचस्प अंदाज में बताया कि वे अभी इंस्टाग्राम का इस्तेमाल करना सीख रहे हैं. उनका वीडियो ने यूजर्स ने रिएक्शन दिया कि कहा, 'Welcome To Gen Z' फैंस काफी खुश नजर आ रहे हैं, कि अब बिग बी से रोज किसी न किसी तरह इंस्टाग्राम पर मुलाकात हो जाएगी.

बिग बी ने शेयर किया वीडियो

बिग बी ने वीडियो शेयर कर कहा, मैं बस यह सीख रहा हूं कि इंस्टाग्राम कैसे चलता है और उम्मीद है कि यह काम करेगा. इस प्रयास को देख सोशल मीडिया पर फैंस हैरान और खुश दोनों हुए. वीडियो उन्होंने अपनी IG स्टोरीज में शेयर किया, जिसके बाद उन्होंने इसे फीड पर भी पोस्ट किया. उनका पोस्ट तुरंत वायरल हो गई.

वह पहले से सोशल प्लेटफॉर्म्स जैसे X और Tumblr पर पहले से ही एक्टिव रहते हैं. किसी ने लिखा Kya baat hai, तो किसी ने उन्हें यंग बता कर दिल के इमोजी भेजे. रिपोर्ट्स के मुताबिक वह अपनी सभी सोशल मीडिया प्रोफाइल स्वयं ही संभालते हैं. चाहे वह फोटो चुनना हो, कैप्शन लिखना हो या पोस्ट करना हो. उनके पास अलग से कोई सोशल मीडिया टीम नहीं है.

अमिताभ बच्चन का वर्कफ्रंट

एक्टर अपने Quiz शो कौन बनेगा करोड़पति को 25 से होस्ट कर रहे हैं. शो का 17वां सीजन 11 अगस्त 2025 से Sony TV आएगा. साथ ही शो SonyLIV पर डिजिटल पर स्ट्रीम भी होगा. बता दें वह आखिरी बार कल्कि 2898 एडी फिल्म में नजर आए थे.

फैंस का रिएक्शन

बिग बी के वीडियो पर फैंस प्यार लूटा रहे हैं. एक ने लिखा, हाहा यह आज इंटरनेट पर सबसे प्यारा वीडियो है. दूसरे ने लिखा, इंस्टाग्राम में आपका स्वागत है और यह निश्चित रूप से आपके लिए काम करेगा. तीसरे ने कहा, अमिताभ सर, आप खुद को अपग्रेड रखते हैं और आज की तकनीक के साथ चलते हैं. वाकई आपने एक उदाहरण पेश किया है कि सीखने के लिए कोई उम्र सीमा नहीं होती.

bollywood
अगला लेख