Begin typing your search...

Karan Johar की हेल्थ को लेकर चिंतित हुए सोशल मीडिया यूजर्स, कहा- बेहद कमजोर और बीमार दिख रहे

स्टैंडअप कॉमेडियन हर्ष गुजराल ने अपने सोशल मीडिया पर फिल्म निर्माता करण जौहर के साथ एक तसवीर पोस्ट की है. जिसे देखते ही फैंस ने अंदाजा लगाया है कि करण बेहद कमजोर और बीमार हैं. बता दें कि हर्ष जल्द करण के अपकमिंग शो 'द ट्रैटर्स' के दस कंटेस्टेंट में से एक होंगे.

Karan Johar की हेल्थ को लेकर चिंतित हुए सोशल मीडिया यूजर्स, कहा- बेहद कमजोर और बीमार दिख रहे
X
Image From Instagram : realharshgujral
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Published on: 7 Oct 2024 6:30 PM

फिल्म निर्माता करण जौहर (Karan Johar) की एक हालिया तस्वीर ने सोशल मीडिया यूजर्स के बीच स्वास्थ्य संबंधी चिंताएं पैदा कर दी हैं. तस्वीर को कॉमेडियन हर्ष गुजराल (Harsh Gujral) ने शनिवार को इंस्टाग्राम पर शेयर किया. जिसके कैप्शन में लिखा, 'कॉफी विद करण बोल रहे थे आप लोग डिनर विद करण आइये....आपका भाई. धन्यवाद करण सर आपसे बात करना बिल्कुल जादू है.'

पोता की हेल्थ को लेकर चिंता व्यक्त की. एक एक्स यूजर ने लिखा, 'करण जौहर बीमार लग रहे हैं...सारी निगेटिविटी..ने जाहिर तौर पर उनकी हेल्थ खराब कर दी स्ट की तस्वीर में करण हर्ष के कंधे पर हाथ रखे पोज़ दे रहे है. हालांकि तस्वीर के जरिए करण ने कई लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा और फिल्म निर्माहै.' दूसरे ने लिखा, 'करण को आंगनवाड़ी भेजो डेली दलिया खाएंगे तो उनकी हेल्थ ठीक हो जाएगी.'

बीमार लग रहे हैं

अन्य कॉमेंट में कहा गया, 'वह बहुत बीमार लग रहे हैं, उम्मीद है कि वह अच्छा कर रहे होंगे.' वहीं कुछ यूजर्स का कहना है कि करण बहुत ज्यादा थके हुए और बीमार लग रहे हैं.' करण जौहर के शो 'कॉफ़ी विद करण' में कई बॉलीवुड एक्टर्स ने अपने क्रश को लेकर दिलचस्प खुलासे किए हैं. हालांकि, करण के लिए खुद यह शेयर करना मुश्किल है कि उन्हें किसी पर क्रश है. लेकिन 'कॉफ़ी विद करण' के सीज़न 8, में फिल्म निर्माता ने 'ऐ दिल है मुश्किल' की शूटिंग के दौरान अनुष्का शर्मा पर क्रश होने का एक राज़ खोला था.

'द ट्रैटर्स' ला रहे करण

वर्क फ्रंट की बात करें तो 'बिग बॉस' ओटीटी सीजन 1 को होस्ट करने के बाद करण जौहर जल्द ही एक रियलिटी शो नए होस्ट के रूप में वापसी कर रहे हैं. डायरेक्टर और प्रोड्यूसर अमेरिकी रियलिटी शो 'द ट्रैटर्स' (The Traitors) का इंडियन वर्जन लेकर आ रहे हैं. जिसके होस्ट खुद करण होंगे. पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक 11 सेलेब्स के नाम सामने आए है जो शो का हिस्सा हो सकते हैं. जिसमें से शिल्पा शेट्टी के पति और बिजनेस मैन करण कुंद्रा, उर्फी जावेद, जन्नत जुबैर और स्टैंडअप कॉमेडियन हर्ष गुजराल का नाम सामने आया है. हालांकि कंटेस्टेंट को लेकर कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है. 'द ट्रैटर्स' में 10 कंटेस्टेंट होंगे जिन्हें दो हफ्ते तक साथ रहना होगा. इस दौरान सभी को होस्ट टास्क देंगे और कंटेस्टेंट उन टास्क को पूरा करना होगा.

karan johar
अगला लेख