साउथ स्टंट मैन SM Raju की मौत का वीडियो आया सामने, यूजर्स ने उठाए सवाल! एक्टर Vishal ने ती परिवार की जिम्मेदारी
एस.एम. राजू तमिल फिल्म इंडस्ट्री में स्टंट डायरेक्शन के एक अनुभवी और बेहद सम्मानित नाम थे. उन्होंने अपने करियर में कई बड़ी फिल्मों के एक्शन सीक्वेंस को कोरियोग्राफ किया था और इंडस्ट्री में उन्हें एक बहादुर, मेहनती और प्रोफेशनल व्यक्ति के रूप में जाना जाता था.

13 जुलाई को तमिल सिनेमा की दुनिया उस समय गहरे शोक में डूब गई जब एक दिल दहला देने वाली घटना में अनुभवी स्टंट निर्देशक एस.एम. राजू की मौत हो गई. यह हादसा उस वक्त हुआ जब वह एक्टर आर्या की आने वाली फिल्म ‘वेट्टुवन’ की शूटिंग के दौरान एक खतरनाक कार पलटने वाले स्टंट की निगरानी कर रहे थे. यह फिल्म जाने-माने निर्देशक पा. रंजीत द्वारा निर्देशित की जा रही है, और हादसे का स्थान था तमिलनाडु के नागपट्टिनम जिले का एक सेट. यह एक ऐसा स्टंट था जिसमें तेज़ रफ्तार कार को फिल्म की कहानी के मुताबिक पलटना था, पर यह एक्शन सीक्वेंस रियल लाइफ में एक जानलेवा हादसे में बदल गया.
घटना की वीडियो क्लिप, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, में देखा जा सकता है कि तेज़ रफ्तार से आ रही कार अचानक बेकाबू हो जाती है और ज़ोर से पलट जाती है. पल भर में सेट पर भगदड़ मच जाती है और क्रू के लोग दौड़कर कार की तरफ भागते हैं. राजू, जो स्टंट की सुरक्षा और तकनीकी बारीकियों की निगरानी कर रहे थे, कार की चपेट में आ गए. जैसे ही टीम उन्हें बाहर निकालती है, वे समझ जाते हैं कि राजू अब इस दुनिया में नहीं रहे. लेकिन अब उनके अचानक निधन ने सोशल मीडिया पर आक्रोश फैला दिया है.
सोशल मीडिया यूजर्स का रिएक्शन
एक यूजर ने लिखा, 'यह सिनेमाई गौरव के पीछे छिपे वास्तविक जोखिमों की एक दुखद याद दिलाता है - गुमनाम नायकों को इसकी कीमत चुकानी पड़ती है.' दूसरे ने लिखा, 'तमिलनाडु में फिल्म की शूटिंग के दौरान कार पलटने का खतरनाक स्टंट करते हुए स्टंट मास्टर एसएम राजू की मौत हो गई. दुखद! ये असली गुमनाम हीरो हैं जो उन तथाकथित सुपरस्टार्स के लिए खतरनाक स्टंट करते हैं जो 15 मिनट भी घोड़े की सवारी नहीं कर सकते. इसके लिए उन्हें या तो मामूली भुगतान मिलता है या मौत.' एक अन्य का भी गुस्सा फूटा और कहा, 'सचमुच बहुत दुखद है. स्टंटमैन हर सीन के लिए अपनी जान जोखिम में डालते हैं, लेकिन उन्हें कभी वो सम्मान या सही पैसा नहीं मिलता जिसके वो हकदार हैं। कैमरे के पीछे असली हीरो.'
कौन थे एस.एम. राजू?
एस.एम. राजू तमिल फिल्म इंडस्ट्री में स्टंट डायरेक्शन के एक अनुभवी और बेहद सम्मानित नाम थे. उन्होंने अपने करियर में कई बड़ी फिल्मों के एक्शन सीक्वेंस को कोरियोग्राफ किया था और इंडस्ट्री में उन्हें एक बहादुर, मेहनती और प्रोफेशनल व्यक्ति के रूप में जाना जाता था. उनकी मौत ने न सिर्फ फिल्म 'वेट्टुवन' की टीम को झकझोर कर रख दिया, बल्कि पूरे कॉलीवुड (तमिल फिल्म इंडस्ट्री) को शोक में डुबो दिया है.
परिवार की जिम्मेदारी लेंगे एक्टर विशाल
एक्टर विशाल, जिन्होंने एस.एम. राजू के साथ कई फिल्मों में काम किया है, उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर की. उन्होंने लिखा, 'यह खबर बहुत ही दुखद और विश्वास करना मुश्किल है कि मेरे प्रिय दोस्त, स्टंट मास्टर राजू अब नहीं रहे. वह 'वेट्टुवन' की शूटिंग के दौरान एक स्टंट करते हुए हमसे बिछड़ गए. मैंने उन्हें कई सालों से जाना है, उन्होंने मेरी कई फिल्मों में जान हथेली पर रखकर खतरनाक स्टंट किए हैं. वह सच में एक साहसी और निडर इंसान थे.' विशाल ने आगे यह भी कहा कि वह राजू के परिवार की हरसंभव मदद करेंगे और उनके भविष्य को सुरक्षित रखने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. हालाँकि अब तक इस दुखद हादसे पर एक्टर आर्या और निर्देशक पा. रंजीत की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है.
शूटिंग रोक दी गई, जांच शुरू
इस मौत के बाद ‘वेट्टुवन’ की शूटिंग को तुरंत रोक दिया गया है और पुलिस ने इस पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है. इस हादसे ने एक बार फिर इंडस्ट्री में काम करने वाले स्टंट कलाकारों की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. फिल्मों में दिखने वाले हैरतअंगेज़ एक्शन सीन्स के पीछे खड़े ये कलाकार असल जिंदगी में कई बार अपनी जान दांव पर लगा देते हैं. इस घटना ने सभी को यह सोचने पर मजबूर कर दिया है कि क्या फिल्म सेट पर सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन पर्याप्त रूप से किया जा रहा है?.