Begin typing your search...

सिंगर और एक्टर Rahul Vaidya को हुआ डेंगू,फैंस हुए परेशान

सिंगर और एक्टर राहुल वैद्य इन दिनों 'लाफ्टर शेफ्स' में नजर आ रहे हैं. लेकिन अब एक्टर ने अपनी एक पोस्ट अपने फैंस को परेशान कर दिया है.

सिंगर और एक्टर Rahul Vaidya को हुआ डेंगू,फैंस हुए परेशान
X
रूपाली राय
by: रूपाली राय

Published on: 7 Sept 2024 6:39 PM

'लाफ्टर शेफ्स' में नजर आने वाले सिंगर और एक्टर राहुल वैद्य ने सोशल मीडिया पर अपने फैंस को बताया है कि वह डेंगू से पीड़ित हैं. 'बिग बॉस 14' और 'खतरों के खिलाड़ी' जैसे शो कर चुके राहुल ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में अपनी सेल्फी पोस्ट की है और इस खबर को अपने फॉलोअर्स के साथ शेयर किया है.

बताया जा रहा है कि उन्हें हाई फीवर है. राहुल ने अपने इंस्टा स्टोरी पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, 'डेंगू।'. सिंगर की पोस्ट के बाद उनके फैंस चिंतित हो रहे हैं और उनके जल्द ठीक होने के लिए प्रार्थना कर रहे हैं. बता दें कि इन दिनों वह कुकिंग रियलिटी शो 'लाफ्टर शेफ्स' में नजर आ रहे हैं. जिसमें उनके पार्टनर टीवी एक्टर अली गोनी हैं. अक्सर अन्य टीम को उनका मजाक बनाते हुए देखा जा सकता है.



हालांकि एक दूसरे का मजाक बनाना ये सिर्फ शो का एक कॉमेडी पार्ट है. राहुल वैद्य सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं. उन्होंने 7 सितंबर को एक ब्रांड शूट का वीडियो भी शेयर किया था, जिसमें वह पत्नी और एक्ट्रेस दिशा परमार के साथ नजर आ रहे थे. राहुल वैद्य ने अपने बायो में बताया है कि उन्होंने 2000 से ज्यादा लाइव शो किए हैं। वह 'इंडियन आइडल' में भी नजर आए। जहां वह सेकेंड रनरअप रहे थे.

बता दें कि राहुल और दिशा लंबी डेटिंग के बाद 16 जुलाई 2021 को शादी के बंधन में बंधे थें. वहीं 2023 को दिशा ने अपनी पहली बेटी नव्या का स्वागत किया था.

bollywood movies
अगला लेख