Begin typing your search...

Sikandar की कमाई में 50% की गिरावट, 6 दिन में कमाए 90 करोड़ रुपए

फिल्म ने भारत में 26 करोड़ रुपये की कमाई की, जिसने पांच दिनों में भारत में 90.25 करोड़ रुपये और विदेशों में 42 करोड़ रुपये कमाए. फिल्म की टीम का दावा है कि इसने पांच दिनों में 169.78 करोड़ रुपये की कमाई की.

Sikandar की कमाई में 50% की गिरावट, 6 दिन में कमाए 90 करोड़ रुपए
X
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 4 April 2025 11:11 PM IST

एआर मुरुगादॉस की सलमान खान (Salman Khan) और रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) -स्टारर 'सिकंदर' उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर रही है. लेकिन धीमी शुरुआत के बाद स्थिर बनी हुई है. सैकनिल्क के अनुसार, फिल्म ने एक हफ्ते से भी कम समय में भारत में 93.75 करोड़ की कमाई की.

'सिकंदर' 30 मार्च को ईद पर सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. जिससे पहले हफ़्ते में शुक्रवार-शनिवार के कलेक्शन का फ़ायदा नहीं मिल पाया. ट्रेड वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार, इस शुक्रवार को फ़िल्म ने लगभग 3.5 करोड़ की कमाई की, जिससे भारत में कुल कमाई 93.75 करोड़ हो गई. बता दें कि सलमान की पिछली फ़िल्म 'टाइगर 3' ने अपने 6वें दिन 13.25 करोड़ की कमाई की थी, जिससे तब तक भारत में 200.9 करोड़ की कमाई हो गई थी.

कमाई में 50% की गिरावट

फिल्म ने भारत में 26 करोड़ रुपये की कमाई की, जिसने पांच दिनों में भारत में 90.25 करोड़ रुपये और विदेशों में 42 करोड़ रुपये कमाए. फिल्म की टीम का दावा है कि इसने पांच दिनों में 169.78 करोड़ रुपये की कमाई की. बुधवार को, 'सिकंदर' की कमाई में 50% की गिरावट देखी गई, और तब से, इसने सिंगल नंबर्स पर कलेक्शन करना जारी रखा है. सलमान की फिल्म के लिए यह चिंताजनक संख्या है. लेकिन वीकेंड के करीब आने के साथ, ठंडे रिव्यू के बावजूद व्यवसाय में तेजी आने की संभावना है, और टीम को ऑनलाइन लीक से निपटने की चुनौती का सामना करना पड़ रहा है.

ऑनलाइन लीक हुई फिल्म

फिल्म के रिलीज से पहले ऑनलाइन लीक होने के बाद इंडियन मोशन पिक्चर प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन (आईएमपीपीए) ने इसकी निंदा की. न्यूज एजेंसी के अनुसार, उन्होंने कहा, 'सिकंदर का लीक होना एंटी-पायरेसी कानूनों के सख्त नियमों के उल्लंघन और इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी राइट्स की रक्षा के लिए डिजिटल सुरक्षा उपायों को बढ़ाने की तत्काल आवश्यकता की याद दिलाता है.'

फिल्म कास्ट

सलमान और रश्मिका के अलावा, 'सिकंदर' में सत्यराज, काजल अग्रवाल, शरमन जोशी, प्रतीक बब्बर, किशोर, जतिन सरना और संजय कपूर भी हैं. यह संजय राजकोट उर्फ ​​सिकंदर नाम के एक व्यक्ति की कहानी है, जो एक भ्रष्ट राजनेता और उसके बेटे का सामना करता है. फिल्म में रश्मिका सिकंदर की पत्नी सैसरी का किरदार निभा रही हैं.

salman khanbollywood
अगला लेख