Begin typing your search...

'SIKANDAR' Official Teaser : एक्शन अवतार में नजर आए भाईजान, Salman Khan के फैंस हुए एक्साइटेड

एआर मुरुगादॉस की सलमान खान, रश्मिका मंदाना-स्टारर फिल्म की शूटिंग फिलहाल जारी हो गया है. फिल्म 2025 में रिलीज होगी.

SIKANDAR Official Teaser : एक्शन अवतार में नजर आए भाईजान, Salman Khan के फैंस हुए एक्साइटेड
X
( Image Source:  Youtube )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 28 Dec 2024 4:43 PM IST

निर्देशक एआर मुरुगादॉस की सलमान खान (Salman Khan) और रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) स्टारर 'सिकंदर' का टीज़र शनिवार को जारी किया गया. पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन के कारण वीडियो की रिलीज को एक दिन के लिए टाल दिया गया था. एक्स हैंडल पर टीज़र जारी करते हुए फिल्म के निर्माताओं ने लिखा, 'अब इंतज़ार हुआ खत्म, यहां पेश है 'सिकंदर' की दुनिया की एक झलक. फर्स्ट लुक देखने का इंतजार कर रहे सभी फैंस के लिए एक तोहफा! आप सभी के प्यार और धैर्य के लिए धन्यवाद... इस ईद पर आप सभी से सिनेमाघरों में मुलाकात होगी.'

जामनगर में सेलिब्रेट किया बर्थडे

1 मिनट 41 सेकंड लंबे इस वीडियो में सलमान के सिकंदर को हथियारों और समुराई कवच पहने लोगों से भरे कमरे में एंट्री करते हुए दिखाया गया है. 'सिकंदर' का टीज़र पहले सलमान के जन्मदिन, 27 दिसंबर को रिलीज़ होने वाला था. हालांकि, फिल्म की टीम ने मनमोहन सिंह के सम्मान में रिलीज़ को एक दिन के लिए टाल दिया. सलमान ने अपना जन्मदिन गुजरात के जामनगर में अपने चाहने वालों के साथ मनाया. अंबानी द्वारा आयोजित पार्टी में उनके भाई सोहेल खान और भतीजे निर्वाण और अरहान भी मौजूद थे. 59 साल के हो गए सलमान ने अनंत अंबानी के साथ फोटो भी खिंचवाई.

फिल्म में है काजल अग्रवाल

साजिद नाडियाडवाला ने अपने नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट बैनर के तहत 'सिकंदर' जो प्रोड्यूस किया. फिल्म से सलमान के हाल ही में जारी किए गए पोस्टर में सलमान अपना चेहरा दिखाए बिना भाला लिए नजर आ रहे हैं. यह फिल्म ईद 2025 पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी. मुरुगादॉस को 'गजनी', 'थुप्पाक्की', 'स्पाइडर', 'हॉलिडे: ए सोल्जर इज नेवर ऑफ ड्यूटी' और 'सरकार' जैसी तमिल, तेलुगु और हिंदी फिल्मों के निर्देशन के लिए जाना जाता है. फिल्म में काजल अग्रवाल भी अहम भूमिका में हैं. सलमान को आखिरी बार 2023 की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' और 'टाइगर ३' में देखा गया था. उन्होंने हाल ही में 'सिंघम अगेन' और 'बेबी जॉन' में कैमियो निभाया था.

अगला लेख