Begin typing your search...

17 करोड़ की फीस बनी रोड़ा! Shraddha Kapoor ने छोड़ी Tumbbad फेम राही बर्वे की थ्रिलर फिल्म

यह थ्रिलर फिल्म, जिसे 'तुम्बाड' फेम निर्देशक राही अनिल बर्वे निर्देशित कर रहे हैं और एकता कपूर इसे प्रोड्यूस कर रही हैं, अभी शुरुआती फेज में है. लेकिन अब फीस को लेकर हुए विवाद की वजह से श्रद्धा ने यह फिल्म छोड़ दी है. श्रद्धा ने इस फिल्म के लिए 17 करोड़ रुपये की फीस मांगी थी.

17 करोड़ की फीस बनी रोड़ा! Shraddha Kapoor ने छोड़ी Tumbbad फेम राही बर्वे की थ्रिलर फिल्म
X
( Image Source:  Instagram : shraddhakapoor )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Published on: 20 May 2025 11:15 AM

श्रद्धा कपूर के एक मचअवेटेड प्रोजेक्ट से बाहर निकलने की खबरों ने हाल ही में सोशल मीडिया और फिल्मी गलियारों में खलबली मचा दी है. कहा जा रहा है कि श्रद्धा ने मशहूर निर्देशक राही अनिल बर्वे की थ्रिलर फिल्म को छोड़ दिया है, जिसकी मुख्य वजह फीस को लेकर हुआ विवाद है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, श्रद्धा ने इस फिल्म के लिए 17 करोड़ रुपये की फीस और साथ ही फिल्म के मुनाफे में हिस्सेदारी की मांग की थी. हालांकि, प्रोड्यूसर्स को यह डील काफी महंगी लगी, जिसके चलते दोनों पक्षों के बीच मतभेद हो गया और अंत में श्रद्धा ने प्रोजेक्ट से अपना नाम वापस ले लिया.

यह थ्रिलर फिल्म, जिसे 'तुम्बाड' फेम निर्देशक राही अनिल बर्वे निर्देशित कर रहे हैं और एकता कपूर इसे प्रोड्यूस कर रही हैं, अभी शुरुआती फेज में है. श्रद्धा कपूर को इस फिल्म की लीड रोल के लिए चुना गया था और इससे पहले इसे लेकर फैंस के बीच काफी एक्साइटमेंट देखी जा रही थी. लेकिन अब जब यह खबर सामने आई कि एक्ट्रेस इस प्रोजेक्ट से अलग हो गई हैं, तो कई तरह की अटकलें लगाई जाने लगी.

अफवाहों पर विश्वास न करें

इन अफवाहों के बीच निर्देशक राही अनिल बर्वे ने स्थिति को स्पष्ट करने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया. उन्होंने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम और एक्स अकाउंट पर एक नोट शेयर किया जिसमें उन्होंने लिखा, 'कृपया मीडिया में चल रही किसी भी अफवाह पर विश्वास न करें. हम सही समय पर आधिकारिक घोषणा करेंगे..धन्यवाद.' हालांकि, उन्होंने अपने बयान में न तो श्रद्धा के नाम का ज़िक्र किया और न ही इस खबर की पुष्टि या खंडन किया. राही का यह बयान न केवल अटकलों को शांत करने की कोशिश है, बल्कि यह भी हिंट देता है कि फिल्म की कास्टिंग को लेकर अभी कुछ ठोस फैसला नहीं लिया गया है. अब तक फिल्म के नाम, कथानक या अन्य कास्ट डिटेल्स को लेकर कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है.

‘स्त्री 3’ की भी अनाउंसमेंट

श्रद्धा कपूर को आखिरी बार राजकुमार राव के साथ 'स्त्री 2' में देखा गया था. यह फिल्म दर्शकों के बीच काफी पसंद की गई और हॉरर-कॉमेडी फ्रैंचाइज़ी की दूसरी किस्त साबित हुई. 'स्त्री 2' में पंकज त्रिपाठी, अपारशक्ति खुराना और अभिषेक बनर्जी जैसे कलाकारों के साथ वरुण धवन और अक्षय कुमार के कैमियो भी शामिल थे. इस फिल्म की सफलता के बाद अब ‘स्त्री 3’ की भी अनाउंसमेंट हो चुकी है, जो 13 अगस्त 2027 को रिलीज़ होने वाली है. जहां तक इस थ्रिलर प्रोजेक्ट की बात है, अगर श्रद्धा वाकई इससे बाहर हो गई हैं, तो देखना दिलचस्प होगा कि निर्माता अब किस एक्ट्रेस को इस भूमिका के लिए चुनते हैं. फिलहाल, फैंस को ऑफिशियल अनाउंसमेंट का इंतज़ार करना.

shraddha kapoorbollywood movies
अगला लेख