Begin typing your search...

Shark Tank India 4: 'अपनी टीम को तुरंत निकाल दो,' आखिर अमन गुप्ता ने विनीता सिंह से क्यों कही ये बात

शार्क टैंप के सीजन 4 शुरू हो चुका है. इस बार कुणाल बहल नए शार्क है. बीते एपिसोड में अमन गुप्ता और कुणाल बहल के बीच नोकझोंक हो गई थी. अब लेटेस्ट एपिसोड में अमन ने विनिता सिंह को अपनी टीम को निकालने के लिए कहा. यह बात एक पिच को लेकर हुई थी.

Shark Tank India 4: अपनी टीम को तुरंत निकाल दो, आखिर अमन गुप्ता ने विनीता सिंह से क्यों कही ये बात
X
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 10 Jan 2025 12:20 PM IST

शार्क टैंक इंडिया सीजन 4 कुछ ही दिन पहले शुरू हुआ था. जहां शुरू से ही इस शो ने काफी हलचल मचा दी है. शार्क के बीच बहस से लेकर डील्स तक ऑडियंस सब कुछ देख रही है. वहीं, इस शो के दूसरे एपिसोड में एक ऐसी असाधारण पिच रखी गई, जिसने शार्क को काफी इंप्रेस किया.

इस पर अमन गुप्ता को विनीता सिंह की कंपनी पर बोलने का मौका मिल गया. यह पिच गुजरात के एक एंटरप्रेन्योर मयूर ने शार्क के सामने रखी थी, जिन्होंने अपना लहंगा ब्रांड पेश किया. मयूर ने 2% इक्विटी के बदले में 1 करोड़ रूपये की फंडिंग मांगी, जिससे उनके ब्रांड का वैल्यू 50 करोड़ रुपये हो गया.

मयूर के हैं 3 मिलियन फॉलोअर्स

शार्क मयूर के ब्रांड के आंकड़ों से प्रभावित थे, लेकिन यह उनकी सोशल मीडिया प्रेजेंस थी, जिसने शार्क का माइंड ब्लो कर दिया. मयूर के ब्रांड के YouTube और Instagram पर कुल मिलाकर 3 मिलियन फॉलोअर हैं. जहां उन्होंने बताया कि उनकी सबसे वायरल रील को 47 मिलियन बार देखा गया था.

अपनी टीम को तुरंत निकाल दो

यह बात सुन नमिता दंग रह गई. इस पर रितेश ने नमिता यह चेक करने को बोला, जिससे पता चला कि यह बात एकदम सच है. शार्क ने मयूर से पूछा कि उनका सोशल मीडिया कौन मैनेज करता है. जहां उन्होंने बताया कि वह यह सब खुद ही संभालते हैं. अमन गुप्ता ने विनीता सिंह की चुटकी लेते हुए कहा, "अपनी टीम को तुरंत निकाल दें."

नमिता ने कही ये बात

इस बात पर नमिता ने कहा कि मेरे पास एक पूरी टीम है, जो मेरा कंटेंट संभालती है. दूसरी टीम जो वीडियो बनाती है और तीसरी टीम जो स्ट्रैटजी बनाती है. हमारे पास एजेंसियां ​​भी हैं. वहीं, आप सब कुछ खुद कर रहे हैं. इतना ही नहीं, आप इसकी वजह से अपना रेवेन्यू भी दोगुना कर रहे हैं. हालांकि, अपनी शानदार अचिवमेंट्स के बावजूद भी मयूर कोई डील नहीं कर पाए.

अगला लेख