Bigg Boss 18: श्रुतिका अर्जुन के बाद शो से कटा इस कंटेस्टेंट का पत्ता, विवियन ने छोड़ा 'टिकट टू फिनाले'
इस बार बिग बॉस के घर में डबल इविक्शन होगा. जहां तीन नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट्स में से दो का सफर खत्म हो जाएगा. पहले रिपोर्ट आई थी कि श्रुतिका अर्जुन घर से बेघर हो जाएंगी. ऐसे में फैंस बेसब्री से वीकेंड के वार का इंतजार कर रहे हैं, जहां सलमान खान आकर इस बात का खुलासा करेंगे.

बिग बॉस 18 के ग्रैंड फिनाले की उल्टी गिनती शुरू हो गई है. नए विनर के एलान में सिर्फ 8 दिन ही बचे हैं. ऐसे में घर के अंदर टेंशन बढ़ गई है. जहां शो में ट्विस्ट पर ट्विस्ट खत्म होने का नाम नहीं ले रहे हैं. वहीं, कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस बार डबल इविक्शन होगा.
इसमें पहले श्रुतिका अर्जुन घर से बेघर हो जाएंगी. ऐसे में सभी की निगाहें वीकेंड के वार पर हैं, जब सलमान खान आकर इस राज से पर्दा उठाएंगे. अब कहा जा रहा है कि डबल इविक्शन में रजत और चाहत के बीच कॉम्पिटिशन होगा, जिसके बाद एक और स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट का सफर खत्म हो जाएगा. चलिए जानते हैं कौन है ये सदस्य?
3 कंटेस्टेंट हैं नॉमिनेटेड
बिग बॉस 18 में इस हफ्ते नॉमिनेशन टास्क हुआ था, जिसमें रजत दलाल, चाहत पांडे और श्रुतिका अर्जुन नॉमिनेट हुए. टॉप 5 के फिनाले में जाने के साथ एक और इविक्शन तय है. अब सवाल यह है कि रजत और चाहत में से किसका शो से पत्ता कट जाएगा? हालांकि, ऐसा लग रहा है कि बिग बॉस ने गेम में एक चौंकाने वाला ट्विस्ट जोड़ दिया है.
करण वीर मेहरा की स्ट्रैटजी
सोशल मीडिया पर एक लाइव फीड वायरल हो रही है, जिसमें करण वीर रजत के खिलाफ इंटरनल वोटिंग का प्लान बनाते हैं. करण पहले चुम फिर दूसरे घरवालों के कान में यह बात डालते हैं. इससे यह साफ पता चलता है कि रजत दलाल एक स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट है, जो उनके गेम में समस्या बन सकता है.
क्या रजत हो जाएंगे घर से बेघर?
बिग बॉस के फ़ैन पेज बिगबॉस24x7 पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने बताया कि वीकेंड के वार की शूटिंग चल रही है. साथ ही, अभी वोटिंग लाइन भी बंद हैं. इसके आगे पोस्ट में लिखा है कि लाइवफीड से लग रहा है घरवाले रजत को शो से निकलने की प्लानिंग कर रहा है, अब देखते हैं बिग बॉस कल क्या गेम खेलते हैं. अगर दर्शकों की पसंद के बजाय घरवालों की वोटिंग के आधार पर इविक्शन होता है, तो रजत दलाल शो से बाहर हो सकते हैं. इसके अलावा, ऐसी अटकलें भी लगाई जा रही हैं कि बिग बॉस का अपने पसंदीदा में से किसी एक को विनर बनाने का मकसद है.