Shark Tank India 4: पिचर्स की डिमांड से 3 गुना ज्यादा देने के बाद भी आखिर Anupam Mittal ने कैसे खो दी डील?
शार्क टैंक इंडिया 4 के लेटेस्ट एपिसोड में अनुपम मित्तल और अमन गुप्ता एक एयर प्यूरीफायर ब्रांड को लेकर आपस में भिड़ते हुए नजर आए. दिलचस्प बात यह है कि अनुपम इस डील के लिए 3 गुना ज्यादा देने को तैयार थे, लेकिन फिर भी वह यह सौदा नहीं कर पाए.

शार्क टैंक के लेटेस्ट एपिसोड में अमन गुप्ता और अनुपम मित्तल एक डील के लिए आपस में स्ट्रगल करते हुए नजर आए. जहां शो में Airth नाम के एक ब्रांड ने एंट्री की. जहां उन्होंने बताया की वह एक ऐसा डिवाइस बनाते हैं, जो रेगुलर एसी को एयर प्यूरीफायर में बदल देता है.
इससे एयर पॉल्यूशन कंट्रोल होता है. इस ब्रांड को रिप्रजेंट करने वाले रवि कौशिक और अभिमन्यु कुमार ने बताया कि उनकी मां को अस्मथा की बीमारी थी, जिससे उन्हें यह महसूस हुआ की साफ हवा कितनी जरूरी है. जहां अनुपम मित्तल ने डिमांड से 3 गुना ज्यादा देने के बाद भी दी डील खो दी. चलिए जानते हैं कैसे.
पिचर्स की डिमांड
पिच शुरू होते ही शार्क डिवाइस को देखने के लिए काफी इंटरेस्टेड थे. साथ ही, पिचर्स ने इस डिवाइस के एयर क्वालिटी को बेहतर बनाने के बारे में भी बताया. पिच के दौरान रवि और अभिमन्यु ने बताया कि वे 1% इक्विटी के बदले में अपनी कंपनी में 60 लाख रुपये का इंवेस्टमेंट चाहते हैं.
अनुपम मित्तल की डील
विनीता सिंह प्रेजेंटेशन में डिवाइस के वर्किंग और फंक्शन को देखने के बाद काफी दिलचस्पी लेने लगी. वहीं, अनुपम मित्तल ने यूनिट इकोनॉमिक्स पर एक नज़र डालने के बाद 5% के लिए 1 करोड़ रुपये की डील पेश की. दूसरी ओर, रवि और अभिमन्यु को विनीता सिंह और अमन गुप्ता ने भी डील दी. विनीता और अमन ने 2% के लिए 60 लाख रुपये की पेशकश की. दूसरे शार्क के बारे में बात करते हुए पीयूष बंसल और वरुण दुआ ने इससे इनकार कर दिया.
एर्थ के फाउंडर्स का काउंटर ऑफर
अलग-अलग शार्क के ऑफर सुनने के बाद Airth के फाउंडर्स ने एक काउंटर ऑफर दिया और कहा कि कि वे तीनों शार्क के साथ 96 लाख रुपये में अपनी कंपनी में 3% देंगे. लेकिन अनुपम मित्तल ने मना कर दिया और अपनी डील बदलकर कहा कि वह उन्हें 5% पर 2 करोड़ रुपये देंगे. इसके बाद विनीता और अमन ने भी डील चेंज कर 4% इक्विटी के लिए 96 लाख रुपये की पेशकश की.
ऐसे खोई डील
बातचीत के दौरान बोट के को-फाउंडर और सीएमओ ने 3.7% इक्विटी के लिए 1 करोड़ रुपये की पेशकश की और कहा की, "मैं .5% के लिए नहीं लड़ सकता या फिर मैं बाहर हो जाऊंगा." आखिर में रवि और अभिमन्यु ने अमन और विनीता के साथ डील की.