Begin typing your search...

Bigg Boss 18: क्या श्रुतिका के बाद करण होंगे घर से बेघर? शो में होगी Chahat Pandey के ब्वॉयफ्रेंड की एंट्री

इस बार वीकेंड का वार काफी मजेदार होने वाला है. जहां सलमान कंटेस्टेंट की जमकर क्लास लगाएंगे. इस बार शो के होस्ट विवियन, करण और चुम को अपने निशाने पर लेंगे. वहीं, कहा जा रहा है कि शो में चाहत पांडे के ब्वॉयफ्रेंड की भी एंट्री होगी.

Bigg Boss 18: क्या श्रुतिका के बाद करण होंगे घर से बेघर? शो में होगी Chahat Pandey के ब्वॉयफ्रेंड की एंट्री
X
( Image Source:  Instagram/chahatpandey_official )
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 11 Jan 2025 11:53 AM IST

बिग बॉस 18 में श्रुतिका अर्जुन का सफर खत्म हो चुका है. उनके इस इविक्शन से सभी लोग हैरान हैं. अब कहा जा रहा है कि डबल इविक्शन में करणवीर भी घर से बेघर हो जाएंगे. लेटेस्टे प्रोमो में सलमान करणवीर को घर से बाहर जाने के लिए कहते हैं, जिसके बाद यह अटकलें लगाई जा रही हैं कि क्या अगला नंबर करणवीर मेहरा का है?

साथ ही, इस बार वीकेंड का वार धमाकेदार होने वाला है, क्योंकि अपकमिंग एपिसोड में सलमान चुम से लेकर विवियन पर सवाल उठाते नजर आएंगे. इसके अलावा, हाल ही में चाहत पांडे के ब्वॉयफ्रेंड को लेकर काफी चर्चा चल रही थी. अब ऐसे में शो पर उनके पार्टनर की एंट्री हो सकती है.

सलमान ने पूछे करणवीर से सवाल

सलमान करणवीर की भी क्लास लगाते हुए नजर आ रहे हैं. जहां वह करण वीर से कहते हैं कि पूरे इंडिया को आपसे एक जवाब चाहिए. चुम के लिए खेलकर आप ट्रॉफी कैसे जीतते? इस पर करण कहते हैं कि मुझे पता है कि मैं टॉप 5 में हूं. मैं सुपर कॉन्फिडेंट हूं कि चुम भी टॉप 5 में हैं. इस पर सलमान कहते हैं कि अगर स्योर थे, तो आप शिल्पा के लिए खेलते. करण अगर आप इतने महान हो, तो मैं आपसे कहता हूं कि ये शो आपके लिए नहीं है. इस घर में आपको नहीं होना चाहिए. मैं अभी आपकी यह ख्वाहिश पूरी कर सकता हूं. आप शो से बाहर आ सकते हैं.

चाहत के ब्वॉयफ्रेंड की एंट्री

इसके बाद सलमान चाहत से बात करते हैं. जहां वह कहते हैं कि चाहत आपकी मां ने कहा कि अगर कोई चाहत के ब्वॉयफ्रेंड को ढूंढ लाता है, तो वह कलर्स वालों को 21 लाख रुपये देंगी. सुनो अब तुम्हें किसी से मिलाते हैं. सलमान की यह स्टेटमेंट सुन सब हैरान हो जाते हैं, जिसके बाद कहा जा रहा है कि शायद शो में चाहत के पार्टनर आ सकते हैं.

चुम का गेम प्लान

सलमान ने चुम पर भी सवाल उठाया, जहां उन्होंने कहा कि टास्क के दौरान उन्होंने स्ट्रेचर को पकड़ कर क्यों रखा था? इस बात का जवाब देते हुए चुम ने कहा कि वह बहुत भारी था, जिसकी वजह से मैं उसे उठा नहीं पा रही थी. इस पर सलमान ने पलटवार करते हुए कहा कि नेशनल टीवी पर ऐसा लग रहा था कि विवियन बहुत अग्रेसिव हो रहे थे, या फिर आप नहीं चाहते थे कि वह टास्क पूरा करें.

विवियन की लगाई क्लास

सलमान ने विवियन से भी कई सवाल पूछे, जिनका उनके पास कोई जवाब नहीं था. सलमान ने विवियन से कहा कि तुम्हारे लिए सबसे जरूरी था चुम को मनाना और उससे माफी मांगना. आप उन दोनों को इग्नोर कर रहे थे, जो पूरे टास्क में आपको सही ठहराने की कोशिश की. आपके साथ प्रॉब्लम यह है कि आपको अपने अलावा कोई दिखाई नहीं देता है.

bigg boss 18
अगला लेख