दादी दिखाती थी जिसकी फिल्में, उसी की बन गई हिरोईन, Amrapali Dubey को ऐसे मिला था भोजपुरी इंडस्ट्री में ब्रेक
Amrapali Dubey भोजपुरी का चमकता सितारा हैं. एक्ट्रेस ने टीवी से अपने करियर की शुरुआत की थी. हालांकि, आम्रपाली कभी भी एक्ट्रेस नहीं बनना चाहती थी. अपनी दादी के कहने पर उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा.

भोजपुरी इंडस्ट्री की स्टार आम्रपाली को भला कौन नहीं जानता है. अपनी बेहतरीन एक्टिंग, डांस और ऑन स्क्रीन प्रजेंस कमाल है. इसलिए,तो वह आज नंबर वन एक्ट्रेस हैं. जहां फैंस एक्ट्रेस की मूवी देखने के लिए इंतजार करते हैं. हालांकि, आम्रपाली का टीवी से फिल्मों तक का यह सफर आसान नहीं था.
क्या आप जानते हैं आम्रपाली कभी भी एक्ट्रेस नहीं बनना चाहती थीं. उनका सपना डॉक्टर बनने का था. लेकिन दादी के कहने पर उन्होंने डॉक्टर की जगह एक्ट्रेस बनने की ठान ली थी. इसके बाद उन्होंने टीवी की दुनिया में कदम रखा और इंडस्ट्री में अच्छा काम करने लगी. इसके बावजूद आम्रपाली की दादी को नहीं लगता था कि वह फेमस हैं.
दादी दिखाती थी निरहुआ की फिल्में
आम्रपाली की दादी उन्हें निरहुआ की फिल्में दिखाती थी. ऐसे में दादी के कहने पर उन्होंने फिल्म के लिए ऑडिशन दिया. जहां अपनी एक दोस्त से उन्होंने निरहुआ का नंबर लिया. इसके बाद एक्ट्रेस ने निरहुआ के नंबर पर अपने सीरियल्स के कुछ वीडियोज भेजे थे. जहां निरहुआ ने आम्रपाली का काम देखा और अगले दिन डायरेक्टर को कॉल कर कहा कि उन्हें फिल्म के लिए एक्टेस मिल गई है.
निरहुआ के साथ की 30 फिल्में
आम्रपाली ने साल 2014 में भोजपुरी के सुपरस्टार निरहुआ के साथ फिल्म निरहुआ हिंदुस्तानी से डेब्यू किया था. दोनों की जोड़ी लोगों को बेहद पसंद आई. इसके बाद दोनों ने एक-साथ 30 फिल्में की हैं. कहा जाता है कि दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं, लेकिन आज तक दोनों ने इस बारे में कोई भी बात नहीं कही है.
मिल चुके हैं कई अवॉर्ड
आम्रपाली ने अपनी एक्टिंग से खूब नाम कमाया है, जिसके चलते उन्होंने कई अवॉर्ड्स भी जीते हैं. आम्रपाली को भोजपुरी इंटरनेशनल फिल्म पुरस्कार में बेस्ट डेब्यू एक्टर के खिताब से नवाजा जा चुका है. उन्हें यूट्यूब क्वीन भी कहा जाता है, क्योंकि उनके गानों और फिल्मों को लाखों बार देखा गया है.