Begin typing your search...

जब 26 साल बड़ी उम्र के एक्टर के प्यार में पड़ गई थी Fatima Sana Shaikh, इस फिल्म के लिए ली थी दो साल तक ट्रेनिंग

फातिमा सना 5 साल की थीं जब उन्होंने इस फिल्म में चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर काम किया था. 1997 की ब्लॉकबस्टर 'चाची 420' के साथ, फातिमा सना शेख ने कमल हासन, तब्बू, ओम पुरी, अमरीश पुरी जैसे दिग्गज एक्टर्स के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर किया. फिल्म में फातिमा ने कमल हासन और तब्बू की बेटी भारती रतन का किरदार निभाया था.

जब 26 साल बड़ी उम्र के एक्टर के प्यार में पड़ गई थी Fatima Sana Shaikh, इस फिल्म के लिए ली थी दो साल तक ट्रेनिंग
X
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 11 Jan 2025 8:05 AM IST

फातिमा सना शेख (Fatima Sana Shaikh) को फिल्मों में मौका बॉलीवुड फिल्म 'दंगल' (2016) से मिला था. हालांकि, उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में कदम पहले ही बढ़ा लिया था. फातिमा ने 1997 में फिल्म "चाची 420" में एक चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. लेकिन उनकी पहचान मुख्य रूप से 'दंगल' से बनी. 'दंगल' में उन्होंने गीता फोगट का किरदार निभाया था, जो भारतीय महिला कुश्ती की स्टार हैं. इस फिल्म में उनकी एक्टिंग को काफी सराहा गया और वह रातोंरात एक स्टार बन गईं. इस फिल्म में आमिर खान, साक्षी तंवर और अन्य कलाकार भी थे. फातिमा की मेहनत और समर्पण ने उन्हें बॉलीवुड में एक मजबूत जगह दिलाई.

फातिमा सना 5 साल की थीं जब उन्होंने इस फिल्म में चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर काम किया था. 1997 की ब्लॉकबस्टर 'चाची 420' के साथ, फातिमा सना शेख ने कमल हासन, तब्बू, ओम पुरी, अमरीश पुरी जैसे दिग्गज एक्टर्स के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर किया. फिल्म में फातिमा ने कमल हासन और तब्बू की बेटी भारती रतन का किरदार निभाया था. इसके अलावा फातिमा ने 1997 की सुपरहिट फिल्म 'इश्क' में कैमियो किया था. फिल्म में सना का कोई डायलॉग नहीं था, लेकिन उन्होंने काजोल के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर किया था. इस फिल्म में काजोल के अलावा जूही चावला, आमिर खान और अजय देवगन मुख्य भूमिका में थे. सिर्फ इतना ही नहीं एक्ट्रेस 2001 में शाहरुख खान, जूही चावला और जैकी श्रॉफ स्टारर फिल्म 'वन टू का फोर' में भी काम किया था. इस फिल्म में फातिमा ने इंस्पेक्टर अब्बास (जैकी श्रॉफ) की सबसे छोटी बेटी का किरदार निभाया था.

इस फिल्म से मिला था बड़ा ब्रेक

फातिमा को फिल्मों में बड़ा ब्रेक 'दंगल' से मिला, लेकिन इसके लिए उन्हें काफी मेहनत करनी पड़ी. आमिर खान के साथ काम करने के लिए उन्होंने कुश्ती की ट्रेनिंग ली, वजन कम किया और शरीर को बिल्कुल फिट किया. फातिमा ने इस भूमिका के लिए करीब 2 साल तक हार्ड ट्रेनिंग ली. गीता फोगट का रोल निभाने के लिए उन्होंने अपनी पूरी कड़ी मेहनत लगाई, जो कि दर्शकों को बेहद पसंद आई.

एक्ट्रेस को यह बीमारी

बता दें कि दंगल गर्ल मिर्गी की बीमारी है, जी हां.. इस बात का खुलासा खुद एक्ट्रेस ने किया था. उन्होंने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्हें अपनी बीमारी के बारे में फिल्म 'दंगल' की शूटिंग के दौरान पता चला था. उन्होंने यह भी बताया कि शुरुआत में कुछ दिनों तक तो वह यह स्वीकार ही नहीं कर पाईं कि उन्हें मिर्गी जैसी बीमारी हो सकती है. इसलिए शुरुआत में उन्होंने इसके लिए कोई दवा नहीं ली. उन्हें डर था कि कहीं सेट पर अचानक उन्हें मिर्गी का दौरा न पड़ जाए. इसका कारण यह है कि मिर्गी के प्रति लोगों में जागरूकता नहीं है. लोग सोचते हैं कि उसने नशा किया होगा या उस पर भूत-प्रेत का साया है.

फातिमा सना शेख और आमिर खान की डेटिंग

फातिमा और आमिर खान के डेटिंग के बारे में कई अफवाहें और कयास लगाए गए थे. खासकर जब 'दंगल' फिल्म के बाद दोनों के बीच की कैमिस्ट्री को लेकर मीडिया में चर्चा हुई. हालांकि, न तो फातिमा और न ही आमिर खान ने कभी इस तरह की अफवाहों पर सीधे तौर पर टिप्पणी की है. 'दंगल' के बाद वह दूसरी बार आमिर खान के साथ 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' में नजर आईं, जिससे उनकी पर्सनल लाइफ को लेकर कई तरह की बातें कही जाने लगी. मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जाने लगा कि फातिमा और 56 साल के आमिर खान का अफेयर चल रहा है. हालांकि एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में साफ कर दिया था कि उनके और आमिर के बीच प्रोफेशनल रिश्ते है.

bollywoodbollywood movies
अगला लेख