Begin typing your search...

अपकमिंग फिल्म 'Chamunda' में Shahrukh Khan ने Alia Bhatt के साथ काम करने से किया इंकार?

सुपरस्टार को कथित तौर पर मैडॉक के हॉरर-कॉमेडी में कोई दिलचस्पी नहीं है. अमर कौशिक के डायरेक्शन में, मैडॉक आलिया भट्ट के साथ 'चामुंडा' के लिए शाहरुख खान को कास्ट करने को लेकर एक्साइटेड थे. लेकिन चीजें उम्मीद के मुताबिक नहीं हुईं.

अपकमिंग फिल्म Chamunda में Shahrukh Khan ने Alia Bhatt के साथ काम करने से किया इंकार?
X
( Image Source:  IMDB )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Published on: 10 Jan 2025 8:07 PM

शाहरुख खान (Shahrukh Khan) ने कथित तौर पर आलिया भट्ट (Alia Bhatt) के साथ 'चामुंडा' में काम करने का ऑफर ठुकरा दिया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिनेश विजान और अमर कौशिक अपने हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स में शाहरुख खान को शामिल करने के इच्छुक हैं. ऐसे में उन्होंने शाहरुख को 'चामुंडा' में लीड रोल की पेशकश की.

हालांकि, सुपरस्टार को कथित तौर पर मैडॉक के हॉरर-कॉमेडी में कोई दिलचस्पी नहीं है. अमर कौशिक के डायरेक्शन में, मैडॉक आलिया भट्ट के साथ 'चामुंडा' के लिए शाहरुख खान को कास्ट करने को लेकर एक्साइटेड थे. लेकिन चीजें उम्मीद के मुताबिक नहीं हुईं बॉलीवुड हंगामा ने अपनी रिपोर्ट में जिक्र किया है. 'चामुंडा' 2026 में रिलीज होने वाली है और कथित तौर पर आलिया भट्ट फिल्म को डायरेक्ट कर रही है.

नए नाम तलाश रहे हैं

सोर्स के मुताबिक, 'शाहरुख खान पहले से एस्टाब्लिशड यूनिवर्स में एंटर नहीं करना चाहते थे और बल्कि मैडॉक और अमर कौशिक के साथ एक नई दुनिया शुरू करना चाहते थे. उन्होंने दोनों से कहा है कि वे उनके पास कुछ नया लेकर आएं और एक ऐसी जॉनर खोजें जो पहले कभी नहीं की गई हो. दोनों अब 'चामुंडा' के लिए नए नाम तलाश रहे हैं और उम्मीद कर रहे हैं कि कुछ सालों में शाहरुख खान के साथ मिलकर कुछ नया करेंगे. कुछ समय पहले ऐसी अफवाहें थीं कि शाहरुख हॉरर-कॉमेडी वर्ल्ड में शामिल होंगे और फैंस उन्हें अक्षय कुमार, वरुण धवन, श्रद्धा कपूर, राजकुमार राव, कियारा आडवाणी, आलिया भट्ट और पंकज त्रिपाठी के साथ एक फिल्म में देखने के लिए एक्साइटेड थे. हालांकि, ऐसा लगता है कि यह केवल एक सपना ही बनकर रह जाएगा.

'लव एंड वॉर' के बाद होगी अगली फिल्म

'चामुंडा' के लिए, पिंकविला ने पहले बताया था कि आलिया भट्ट इस फिल्म में मैडॉक के साथ पार्टनरशिप करने के लिए एक्साइटेड हैं, जो अभी राइटिंग स्टेज में है. विकास से जुड़े एक करीबी सूत्र ने पोर्टल को बताया, 'आलिया ने हमेशा दिनेश विजान के साथ कई फीचर फिल्मों पर चर्चा की है और अब वह प्रोड्यूसर के साथ कोलैब करने की कगार पर हैं. एक्ट्रेस को एक साइकोलॉजिकल सुपरनैचरल थ्रिलर बहुत पसंद आई है, जो बड़े पर्दे के लिए 'लव एंड वॉर' के बाद उनकी अगली फिल्म हो सकती है. बातचीत जारी है और उम्मीद है कि 2025 की पहली तिमाही तक चीजें कागज पर आ जाएंगी. आलिया भट्ट आखिरी बार वासन बाला की फिल्म 'जिगरा' में वेदांग रैना के साथ नजर आई थी. जहां तक ​​शाहरुख खान की बात है तो उन्हें आखिरी बार राजकुमार हिरानी की फिल्म 'डंकी' में देखा गया था.

Alia Bhattshah rukh khanbollywoodbollywood movies
अगला लेख