Begin typing your search...

Aankhon Ki Gustaakhiyan से बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं Shanaya Kapoor, पहली बार Vikrant संग करेंगी रोमांस

विक्रांत मैसी और शनाया कपूर की अपकमिंग फिल्म आंखों की ‘आंखों की गुस्ताखियां’ का पहला लुक सामने आ गया है. जिससे शनाया बॉलीवुड में अपने पहला कदम रख रही हैं, वहीं उनके साथ पहली बार ऑनस्क्रीन विक्रांत मैसी नजर आएंगे। पोस्टर को देखने के बाद कई फैंस अपना रिएक्शन दे रहे हैं.

Aankhon Ki Gustaakhiyan से बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं Shanaya Kapoor, पहली बार Vikrant संग करेंगी रोमांस
X
( Image Source:  Instagram : vikrantmassey )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Published on: 4 Jun 2025 4:13 PM

बॉलीवुड में कदम रखने जा रहीं शनाया कपूर (Shanaya Kapoor) की पहली फिल्म ‘आंखों की गुस्ताखियां’ का पहला पोस्टर बुधवार को रिलीज कर दिया गया है, जिसमें एक्टर विक्रांत मैसी के साथ एक रोमांटिक अंदाज़ में नजर आ रही हैं.पोस्टर में शनाया और विक्रांत को एक एंटरटेनमेंट पार्क के मेरी-गो-राउंड (carousel) राइड पर बैठे हुए दिखाया गया है. दोनों की आंखें बंद हैं और वे एक मधुर, रूमानी पल शेयर कर रहे हैं.

विक्रांत मैसी ने ब्राउन कलर की कैज़ुअल जैकेट और ट्राउज़र्स पहने हैं, और शनाया का हाथ थामे हुए हैं. शनाया कपूर, जो इस फिल्म के साथ अभिनय की दुनिया में कदम रख रही हैं, ने लाल सीक्विन्ड ड्रेस पहनी है जिसमें थाई-हाई स्लिट है. उनके बाल खुले हुए हैं और हाथ में एक सनग्लास है. बैकग्राउंड में गोल्डन और कैरोसेल लाइट्स की रोशनी इस पूरे दृश्य को एक ड्रीमी और रोमांटिक टोन देती है.

संजय-महीप ने लुटाया प्यार

फिल्म पोस्टर के सामने आने के साथ ही सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई. एक्टर अभय वर्मा ने पोस्ट पर कमेंट किया, 'यह पोस्टर बहुत सारे सपनों का रिप्रेजेंट करता है! यह अंदाजा नहीं लगा सकता कि फिल्म कितनी मैजिकल होने वाली है.' शनाया की मां महीप कपूर ने इस पोस्टर पर रेड हार्ट इमोजी पोस्ट की, वहीं उनके पिता और एक्टर संजय कपूर ने लिखा, 'भगवान बेहद काइंड हैं.' हालांकि, पोस्टर को लेकर मिली-जुली प्रतिक्रियाएं देखने को मिली है.

दोनों में दिखा 13 साल का अंतर

कुछ दर्शक विक्रांत और शनाया के बीच 13 साल के उम्र के अंतर को शेयर किया है. जहां एक्टर 38 साल के हैं. वहीं शनाया अभी 25 साल की है. एक यूज़र ने लिखा, 'उम्र का अंतर साफ़ दिख रहा है.' वहीं दूसरे ने कहा, 'विक्रांत मैसी इस जोड़ी में फिट नहीं बैठते.' कुछ यूज़र्स ने मजाकिया रूप से कहा, 'मुझे लगा था उन्होंने एक्टिंग से रिटायरमेंट ले ली है.'

शनाया का ऑफिशियल डेब्यू

संतोष सिंह के निर्देशन में बनी यह फिल्ल्म 11 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इस फिल्म के ज़रिए शनाया कपूर बॉलीवुड की दुनिया में पहली बार कदम रख रही हैं, और यह उनकी बॉलीवुड की ऑफिशियल डेब्यू फिल्म है. फिल्म की स्टोरी के बारे में अभी तक कोई खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन मेकर्स के मुताबिक यह एक रोमांटिक ड्रामा है, जो मानसून के मौसम में प्यार के जादू को दिखाएगा.

bollywood
अगला लेख