गौरी के अलावा यह एक्ट्रेस है शाहरुख खान का लकी चार्म, आज करती हैं करोड़ दिल पर राज
शाहरुख खान बॉलीवुड का वह नाम है, जो किसी पहचान के मोहताज नहीं है. वह न केवल अपनी एक्टिंग बल्कि पर्सनैलिटी से भी सभी का दिल जीतना जानने हैं. किंग खान बॉलीवुड ही नहीं बल्कि दुनिया में मशहूर हैं. इसके अलावा, वह अक्सर अपने प्यार भरे रवैये से लोगों का दिल जीत लेते हैं.

दीपिका ने हाल ही में बेटी को जन्म दिया है. इस खुशी के मौके पर बॉलीवुड के किंग खान शाहरूख भी उनसे मिलने हॉस्पिटल पहुंचे. यह कहना गलत नहीं होगा कि शाहरूख दीपिका को अपने करीबी लोगों में से एक मानते हैं. दीपिका ने अपने करियर की शुरुआत शाहरुख खान के साथ फिल्म ओम शांति ओम से की थी.
पठान फिल्म में किया एक-साथ काम
साल 2023 में आई फिल्म पठान में शाहरुख खान और दीपिका ने एक साथ काम किया था. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया था. पठान फिल्म हिट होने के बाद एक प्रेस कॉन्फ्रेंस रखी गई थी, जिसमें शाहरुख ने दीपिका के लिए दिल छूने वाली बात कही थी.
दीपिका पादुकोण को बताया लकी चार्म
पिंकविला की एक रिपोर्ट में बताया गया कि शाहरुख ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि मेरी लाइफ की लकी चार्म मेरी बीवी और बच्चे हैं. वहीं, फिल्मों के लिए मेरी लकी चार्म दीपिका पादुकोण हैं. इस पर शाहरुख ने बताया कि पिछले कई सालों से मेरी फिल्में नहीं चल रही थीं, लेकिन फिर दीपिका ने मेरे साथ पठान फिल्म में काम करने के लिए हामि भरी और रिजल्ट आपके सामने है.
इन हिट फिल्मों में किया काम
शाहरुख खान और दीपिका ने एक साथ करीब 5 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है और उनकी ज्यादातर फिल्मों को जनता ने प्यार दिया. शाहरूख और दीपिका की हिट फिल्मों में चेन्नई एक्सप्रेस, पठान और ओम शांति ओम शामिल है.
दीपिका वर्क फ्रंट
हाल ही में दीपिका Kalki 2898 AD और फाइटर फिल्म में नजर आईं थी. अब देखना यह होगा कि क्या प्रेग्नेंसी के बाद जल्द ही फिल्मों में वापसी करेंगी या नहीं.
शाहरुख वर्क फ्रंट
साल 2023 में शाहरूख ने बॉलीवुड को जवान, पठान और डंकी जैसी हिट फिल्में दी.