शाहरुख खान के बेटे आर्यन करने जा रहे हैं ऐक्टिंग डेब्यू?
कई टॉप प्रड्यूसर्स और डायरेक्टर्स ने शाहरुख खान को अप्रोच किया है। बताया गया है कि आर्यन को बड़े पर्दे पर लॉन्च करने के उनके पास क्या-क्या प्लान हैं?

शाहरुख खान के लिए 2023 जबरदस्त साबित हुआ और उनकी फिल्मों 'पठान', 'जवान' और 'डंकी' ने बॉक्स ऑफिस पर तगड़ा कलेक्शन किया। इसके बाद से ही फैंस की नजरें उनके अगले प्रोजेक्ट्स पर हैं। वहीं, अब उनके बच्चे भी खासा सुर्खियों में रहते हैं। बेटी सुहाना खान 'द आर्चीज' से ऐक्टिंग डेब्यू कर चुकी हैं। इसके अलावा अब वह 'किंग' में नजर आएंगी। वहीं, बेटे आर्यन खान का पूरा फोकस अपनी डायरेक्टोरियल डेब्यू फिल्म 'स्टारडम' पर है। इस बीच खबर है कि आर्यन जल्द ही ऐक्टिंग डेब्यू भी कर सकते हैं।
शाहरुख के ऑफर को आर्यन ने किया मना
पहले बात 'स्टारडम' की। दरअसल, 'स्टारडम' आर्यन खान की पहली वेब सीरीज है। मई-जून 2023 में ही इस पर काम शुरू कर दिया गया था। यह भी कहा गया था कि इसमें कैमियो करने का शाहरुख खान ने बेटे को ऑफर दिया था लेकिन उन्होंने मना कर दिया। उनका कहना था कि पिता के नाम पर वह अपनी सीरीज को बेचने के लिए तैयार नहीं हैं। इस वेब सीरीज में बॉबी देओल भी होंगे। इसे खुद आर्यन ने बिलाल सिद्दीकी की मदद से लिखा है।
प्रड्यूसर्स-डायरेक्टर्स ने बताए प्लान
हाल ही में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक, कई टॉप प्रड्यूसर्स और डायरेक्टर्स ने शाहरुख खान को अप्रोच किया है। बताया गया है कि आर्यन को बड़े पर्दे पर लॉन्च करने के उनके पास क्या-क्या प्लान हैं? जो भी आर्यन से अब तक मिला है, उसका मानना है कि उनकी पर्सनालिटी और ऑरा एकदम स्टार वाला है जिसका इंडस्ट्री को इंतजार है। सालभर पहले करण जौहर ने भी शाहरुख और आर्यन को एक फिल्म का ऑफर दिया था। इसके अलावा लिस्ट में आदित्य चोपड़ा, फराह खान जैसे कई और बड़े नाम भी शामिल हैं।
साउथ के डायरेक्टर्स ने भी किया अप्रोच
इस रिपोर्ट से ऐसा भी पता लगा है कि साउथ के डायरेक्टर्स भी ऑफर लेकर शाहरुख खान के पास पहुंच रहे हैं। किंग खान के बेटे को लॉन्च करने का सबके पास बड़ा प्लान है लेकिन आर्यन खान का पूरा फोकस फिलहाल अपने डायरेक्टोरियल डेब्यू पर है। वह एक लीडिंग डिजिटल प्लेयर के रूप में सामने आने वाले हैं। फिल्म का शूट खत्म होने के बाद वह पिता शाहरुख खान के साथ बैठकर फैसला करेंगे कि उन्हें ऐक्टिंग डेब्यू करना है या नहीं?