Sunjay Kapur और Karisma Kapoor की व्हाट्सएप चैट हुई रिवील, क्या थी इंडियन सिटीजनशिप छोड़ने की प्लानिंग?
संजय कपूर का निधन पहले से ही परिवार के लिए भावुक कर देने वाला था, लेकिन अब संपत्ति और नागरिकता के इस विवाद ने पूरे मामले को और उलझा दिया है. एक ओर प्रिया कपूर वसीयत को सही ठहराने की कोशिश कर रही हैं, वहीं दूसरी ओर करिश्मा कपूर के बच्चे और उनकी दादी रानी कपूर कानूनी लड़ाई लड़ने की तैयारी में हैं.

बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर के पूर्व पति और मशहूर बिजनेसमैन संजय कपूर के निधन ने पूरे कपूर परिवार और कारोबारी जगत को गहरे सदमे में डाल दिया है. लेकिन उनके गुजरने के बाद अब उनके पीछे छोड़ी गई 30,000 करोड़ रुपये की संपत्ति को लेकर परिवार में घमासान मचा हुआ है. जहां एक ओर खबरें आईं कि संजय की तीसरी पत्नी प्रिया सचदेव कपूर ने करिश्मा कपूर के दोनों बच्चों समायरा और कियान को वसीयत से बाहर कर दिया है, वहीं अब इस पूरे मामले में एक नया मोड़ सामने आया है. वहीं अब खबर सामने आई है कि संजय अपने बच्चो को पुर्तगाली नागरिकता दिलाने में मदद कर रहे थे.
न्यूज़18 की एक रिपोर्ट के मुताबिक, संजय कपूर न सिर्फ करिश्मा कपूर के साथ चैट सामने आई है, बल्कि वे करिश्मा और उनके दोनों बच्चों को पुर्तगाली नागरिकता (Portuguese Citizenship) दिलाने में भी सक्रिय रूप से मदद कर रहे थे. दिल्ली हाई कोर्ट में जमा किए गए डाक्यूमेंट्स और दोनों के बीच हुई व्हाट्सएप चैट्स से यह साफ हुआ है कि संजय कपूर ने इस दिशा में गंभीर प्रयास किए थे. एक चैट में संजय खुद करिश्मा से लिखते हैं कि पुर्तगाल का पासपोर्ट हासिल करने के लिए उन्हें अपनी भारतीय नागरिकता छोड़नी होगी, क्योंकि भारत में दोहरी नागरिकता (Dual Citizenship) की इजाजत नहीं है.
अदालत में पहुंचा संपत्ति विवाद
अब यह पूरा मामला अदालत में है, बुधवार को दिल्ली उच्च न्यायालय ने करिश्मा कपूर और उनके दोनों बच्चों को नोटिस जारी किया है. न्यायमूर्ति ज्योति सिंह की पीठ ने निर्देश दिया है कि सभी डिफेंडेंट पार्टी दो हफ्ते के अंदर लिखित बयान दाखिल करें और उसकी कॉपी एक हफ्ते के अंदर जमा करें, मामले की अगली सुनवाई 9 अक्टूबर को होगी.
वसीयत और नए आरोप
जानकारी के मुताबिक, संजय कपूर ने अपनी वसीयत में करीब 1900 करोड़ रुपये की संपत्ति अपने बच्चों के नाम की थी. लेकिन अब करिश्मा कपूर के बच्चों का आरोप है कि प्रिया कपूर ने वसीयत में जालसाजी करके बाकी संपत्ति पर पूरा नियंत्रण हासिल कर लिया है. यही वजह है कि वे अदालत में अपने हिस्से की मांग कर रहे हैं. इस विवाद में संजय कपूर की मां रानी कपूर भी सामने आई हैं. उन्होंने भी दावा किया है कि उन्हें उनके हिस्से की संपत्ति नहीं दी गई और इसी कारण उन्होंने भी अदालत का दरवाज़ा खटखटाया है.
परिवार में बढ़ी तनातनी
संजय कपूर का निधन पहले से ही परिवार के लिए भावुक कर देने वाला था, लेकिन अब संपत्ति और नागरिकता के इस विवाद ने पूरे मामले को और उलझा दिया है. एक ओर प्रिया कपूर वसीयत को सही ठहराने की कोशिश कर रही हैं, वहीं दूसरी ओर करिश्मा कपूर के बच्चे और उनकी दादी रानी कपूर कानूनी लड़ाई लड़ने की तैयारी में हैं. इस पूरे विवाद ने सोशल मीडिया पर भी जोर पकड़ लिया है. लोग सवाल उठा रहे हैं कि क्या इतनी बड़ी संपत्ति के बंटवारे का मामला अदालत तक पहुंचने के बाद और जटिल हो जाएगा। फिलहाल अदालत की कार्यवाही जारी है और सबकी निगाहें 9 अक्टूबर की सुनवाई पर टिकी हैं, जहां से इस हाई-प्रोफाइल मामले में अगली बड़ी दिशा तय होगी.