Bigg Boss 18: रश्मि देसाई के बाद अब Salman Khan ने Alice Kaushik को बताई उनके प्यार की हकीकत, फूट-फूटकर रोने लगी एक्ट्रेस
बिग बॉस 18 में हर हफ्ते सलमान खान वीकेंड के वार पर आकर घरवालों की क्लास लगाते हैं. इतना ही नहीं, सलमान अक्सर घरवालों को सचेत भी करते हैं. इस कड़ी में रश्मि देसाई के बाद भाईजान ने एलिस कौशिक को उनके प्यार की हकीकत बताई है.

बिग बॉस 18 में कुछ न कुछ मजेदार होता रहता है, जिससे इस शो में जनता की दिलचस्पी बढ़ती जा रही है. घर के अंदर रहते हुए कई कंटेस्टेंट अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में खुलकर बात करते हैं. एलिस कौशिक ऐसी ही एक कंटेस्टेंट हैं और आने वाले एपिसोड में होस्ट सलमान खान उन्हें कंवर ढिल्लों द्वारा उनकी शादी के प्रपोजल से इनकार करने के बारे में बता सकते हैं.
लेटेस्ट प्रोमो में सलमान खान एलिस कौशिक के बॉयफ्रेंड कंवर ढिल्लों के हाल ही के इंटरव्यू के बारे में इशारा करते हुए दिखाई दे रहे हैं, जहां उन्होंने शादी के लिए किसी भी तरह के प्रपोजल से इनकार किया है. क्लिप की शुरुआत सलमान खान द्वारा एलिस से यह कहते हुए की जाती है, “करण को आपने बताया, बाहर किसने आपको शादी के लिए प्रपोज़ किया, लेकिन जिसकी आप बात कर रही हैं, वो बाहर कुछ अलग ही इंटरव्यू दे रहे हैं”.
सलमान ने एलिस को दिखाना आईना
इस पर एलिस हंसती हैं और कहती हैं, “सर पॉसिबल ही नहीं है.” फिर बिग बॉस 18 के होस्ट कहते हैं, “मैंने किसी को प्रपोज़ नहीं किया, मैंने ये नहीं बोला. ऐसी कोई चीज नहीं हुई है'' यह सुनकर एलिस रोने लगती है. वहीं, प्रोमो को कैप्शन के साथ अपलोड किया गया है, जिसमें लिखा गया है- "एलिस की कहानी को रियल वर्ल्ड में रिजेक्ट कर रहा है कोई. मिस्ट्री मैन कौन है? देखिये #शुक्रवार का वार सलमान खान के साथ #बिगबॉस18 में, आज रात 10 बजे, सिर्फ #Colors और @officialjiocinema बराबर.”
एलिस ने सुनाई थी प्यार की कहानी
पहले हफ्ते में एलिस कौशिक ने करण वीर मेहरा और ईशा सिंह को बताया था कि उनके पार्टनर ने उन्हें शादी के लिए प्रपोज किया था. उन्होंने यह भी बताया कि एलिस पहली गर्लफ्रेंड थी, जिसे कंवर ढिल्लों ने अपने परिवार से मिलवाया था.
कंवर ढिल्लों ने झाड़ा पल्ला
हालांकि, हाल ही में ईटाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में उड़ने की आशा के एक्टर ने इस बयान को बकवास बताया है. उन्होंने कहा, “शादी का चक्कर मुझे समझ नहीं आया. मुझे नहीं पता कि ये अफवाहें कहां से आ रही हैं, सोशल मीडिया पर विश्वास न करें, क्योंकि ज्यादातर चीजें फर्जी और बकवास होती हैं. मैं शादी नहीं कर रहा हूं और मैं कभी भी नेशनल टेलीविजन पर जाकर शादी नहीं करने वाला हूं.