Sikandar Naache में भाईजान के हुक स्टेप ने लूटी महफिल, रश्मिका ने लगाया क्यूटनेस का तड़का
सलमान खान की फिल्म सिकंदर इस साल ईद के मौके पर रिलीज होगी. अब इस फिल्म का तीसरा गाना सिकंदर नाचे रिलीज किया गया है, जिसमें सलमान खान और रश्मिका की केमिस्ट्री बेहद अच्छी लग रही है. फैंस को यह गाना भी काफी पसंद आया है, जो फिलहाल अभी ट्रेडिंग है.

जब नेशनल क्रश रश्मिका मंदाना को बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान के साथ सिकंदर में कास्ट किया गया था, तो इंटरनेट पर उनकी उम्र के अंतर को लेकर काफी चर्चा हुई थी. हालांकि, यह बहस तब खत्म हो गई जब फैंस को आखिरकार सिकंदर के पहले गाने जोहरा जबीन में दोनों एक साथ स्क्रीन पर दिखाई दिए. इस गाने में दोनों की केमिस्ट्री.
खैर, अब इस फिल्म का तीसरा टाइटल ट्रैक रिलीज हो गया है, जिसका नाम सिकंदर नाचे है. इस गाने के टीज़र ने नेटिज़न्स को हैरान कर दिया है, क्योंकि गाने में दोनों एक्टर्स काफी अच्छे लग रहे हैं. दोनों की क्यूट केमिस्ट्री ने सभी का दिल जीत लिया है.
सलमान-रश्मिका की क्यूट केमिस्ट्री
एक बार फिर रश्मिका मंदाना और सलमान खान ने हम सभी को हैरान कर दिया है. इस गाने में दोनों की केमिस्ट्री कमाल लग रही है. इस गाने को अहमद खान ने कोरियोग्राफ किया है. इस गाने की वाइब भी जबरदस्त है, जहां एक बार फिर सलमान ने हुक स्टेप किया है. लेकिन इस गाने में जो बात सबसे ज़्यादा दिलचस्प है, वह है रश्मिका और सलमान का गालों और माथे पर सॉफ्ट किस.
फैंस के रिएक्शन
इस गाने के रिलीज होने के बाद कमेंट सेक्शन में बाढ़ आ गई है. जहां एक यूजर ने लिखा ' भाई क्या डांस किया है बहुत बढ़िया. सलमान खान ने 59 की उम्र में डांस स्टेप्स में कमाल कर दिया. क्या एनर्जी है. सलमान-रश्मिका की केमिस्ट्री. जबकि दूसरे यूजर ने कहा ' क्या कमाल का गाना है.. इस गाने में सब कुछ परफेक्ट लग रहा है. एक अन्य इंटरनेट यूजर ने लिखा, "यह गाना कितना धमाकेदार है.
कब होगी फिल्म रिलीज?
फिल्म सिकंदर में सलमान खान के साथ-साथ रश्मिका मंदाना, काजल अग्रवाल, सुनील शेट्टी और प्रतीक बब्बर जैसी कई स्टार नजर आएंगे. यह फिल्म इस साल ईद पर रिलीज की जाएगी. इस क्राइम थ्रिलर मूवी को ए आर मुर्गदास ने डायरेक्ट किया है. हाल ही में इस फिल्म के लिए कहा गया था कि यह एक रीमेक है, लेकिन इस पर डायरेक्टर ने साफ किया कि यह ऑरिजनल स्टोरी है.