ट्रोलर ने Janhvi Kapoor के बॉयफ्रेंड Shikhar Pahariya को कहा दलित, करारे जवाब में बोले- तुम्हारी सोच अछूत है
शिखर द्वारा अपने पालतू डॉग और गर्लफ्रेंड जहान्वी कपूर के साथ दिवाली फेस्टिवल की तस्वीरें शेयर करने के बाद, एक ट्रोल ने कमेंट करते हुए लिखा, 'लेकिन तू तो दलित है.' आम तौर पर निगेटिव को इग्नोर करने वाले शिखर इस बार भी पीछे नहीं हटे.

हाल ही में शिखर पहारिया (Shikhar Pahariya) जो कतिथ जहान्वी कपूर (Janhvi Kapoo) के बॉयफ्रेंड हैं वह सोशल मीडिया पर आलोचनाओं के घेरे में आए लेकिन उन्होंने इसे गंभीरता न लेते हुए एक चैलेंज की तरह लिया. जब उन्हें एक यूजर ने जाती पर भेदभाव करते हुए दलित कहा. जिसके बाद उन्होंने ट्रोलर के खिलाफ़ आवाज़ उठाई, जिसने उनकी जाति को लेकर उन पर निशाना साधा.
शिखर द्वारा अपने पालतू डॉग और गर्लफ्रेंड जहान्वी कपूर के साथ दिवाली फेस्टिवल की तस्वीरें शेयर करने के बाद, एक ट्रोल ने कमेंट करते हुए लिखा, 'लेकिन तू तो दलित है.' आम तौर पर निगेटिव को इग्नोर करने वाले शिखर इस बार भी पीछे नहीं हटे. उन्होंने कहा, 'यह वास्तव में दुखद है कि 2025 में भी आप जैसे लोग हैं, जिनकी मेंटालिटी इतनी छोटी और पिछड़ी है. दिवाली रौशनी, प्रोग्रेस और यूनिटी का त्यौहार है - ऐसी कॉन्सेप्ट्स जो स्पष्ट रूप से आपकी सीमित बुद्धि से परे हैं.
तुम्हारी सोच ही 'अछूत' है
उन्होंने आगे लिखा, 'भारत की ताकत हमेशा इसकी विविधता और समावेशिता में रही है, जिसे आप स्पष्ट रूप से समझने में विफल रहे हैं. शायद अज्ञानता फैलाने के बजाय, आपको खुद को एजुकेट करने पर फोकस करना चाहिए, क्योंकि अभी, यहां एकमात्र चीज़ जो वास्तव में 'अछूत' है, वह है आपकी सोच का लेवल.' बता दें कि इस पोस्ट में शिखर ने दिवाली का जिक्र इसलिए किया है क्योंकि उन्होंने पिछले साल दिवाली पर अपने पेट्स के साथ कुछ तस्वीरें शेयर की थी. जिसमें उनकी गर्लफ्रेंड जहान्वी कपूर भी शामिल थी.
राजनीतिक परिवार से शिखर
जो लोग नहीं जानते, उनके लिए बता दें कि शिखर एक जाने माने राजनीतिक परिवार से आते हैं. वह पूर्व गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे के पोते हैं और उनकी मां स्मृति शिंदे एक एक्ट्रेस हैं. उनके बड़े भाई वीर पहारिया ने हाल ही में 'स्काई फोर्स' में बॉलीवुड में डेब्यू किया है, जिसमें अक्षय कुमार, निमरत कौर और सारा अली खान उनके साथ काम कर रहे हैं. हालांकि, अपने भाई के ओपॉजिट शिखर की एक्टिंग में आने की कोई ख्वाहिश नहीं है.