Begin typing your search...

Shahrukh Khan ने रखी थी Jawaan की प्री-रिलीज में फेक प्रेस कॉन्फ्रेंस, किंग खान करते हैं मीडिया पर कंट्रोलिंग

हाल ही में शाहरुख खान को लेकर आरोप लगाया गया है कि उन्होंने चेन्नई में जवान की फेक प्रेस कॉन्फ्रेंस रखी थी. सीनियर जर्नलिस्ट भारती प्रधान ने खान की फिल्म 'जवान' के प्रमोशन के दौरान की घटना को शेयर किया, जहां मीडिया को घेरा गया था और केवल चुनिंदा व्यक्तियों को ही सवाल पूछने की इजाजत थी.

Shahrukh Khan ने रखी थी Jawaan की प्री-रिलीज में फेक प्रेस कॉन्फ्रेंस, किंग खान करते हैं मीडिया पर कंट्रोलिंग
X
( Image Source:  Instagram )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 18 March 2025 6:00 AM IST

शाहरुख खान, नयन तारा और विजय सेतुपति स्टारर 'जवान' साल 2023 की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर साबित हुई जिसने बॉक्स ऑफिस पर 1,150 की कमाई की. एटली कुमार के निर्देशन में बनी इस फिल्म की रिलीज से पहले चेन्नई में सबसे बड़ा प्री-रिलीज इवेंट रखा गया था. जिसमें नयनतारा को छोड़कर पूरी स्टारकास्ट शामिल हुई. अब फिल्म की भारी सफलता के एक साल बाद इसे विवादों के केंद्र में पाया गया है.

दरअसल ANI पॉडकास्ट विद स्मिता प्रकाश के साथ फिल्म क्रिटिक कोमल नाहटा और सीनियर जर्नलिस्ट भारती एस प्रधान शामिल हुई. जिसमें उन्होंने दावा किया है कि शाहरुख खान जवान फिल्म की प्री-रिलीज इवेंट में फेक मीडिया कॉन्फ्रेंस रखी थी. एएनआई के साथ एक इंटरव्यू के दौरान प्रधान ने मीडिया इंटरैक्शन पर सेलिब्रिटीज द्वारा लगाए जा रहे बढ़ते कंट्रोल के बारे में अपनी चिंता व्यक्त की.

प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं लॉन्च इवेंट

उन्होंने याद किया कि कैसे शाहरुख खान ने 'जवान' इवेंट में मीडिया कंट्रोलिंग पावर को बढ़ावा दिया था. प्रधान ने खान की फिल्म 'जवान' के प्रमोशन के दौरान की घटना को शेयर किया, जहां मीडिया और फैंस को अलग-अलग बैठाया गया. केवल चुनिंदा व्यक्तियों को आगे बैठाया गया जिन्हें सवाल पूछने की इजाजत थी. उन्होंने इस इवेंट को प्रेस कॉन्फ्रेंस के बजाय 'लॉन्च इवेंट' बताया, जिसमें खान द्वारा मीडिया कंट्रोलिंग था.

सिर्फ उनके लोग सवाल पूछेंगे

प्रधान ने कहा, 'मैं इस मामले ने शाहरुख के खिलाफ हूं यह ऐसा है जिसके लिए उन्हें मैं माफ नहीं कर सकती. जब उनकी फिल्म 'जवान' आई तो उन्होंने इसे प्रेस कॉन्फ्रेंस रखी लेकिन उन्होंने बहुत सारे लोगों को बुलाया लेकिन उनकी तरफ से सब प्री-डिसाइडेड था कि सवाल क्या पूछें जाएंगे और सिर्फ उनके लोग ही पूछेंगे. अन्य मीडिया पर्सन को सवाल पूछने की इजाजत नहीं होगी.'

अक्षय है सबसे अलग

उन्होने कहा कि लोग मोदी जी को कहते रहते हैं कि वह प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं करते पहले आप लोग तो शुरू करो फिर मोदी जी को कहना.' प्रधान का कहना है कि हर एक्टर ऐसा नहीं होता अगर आप अक्षय कुमार को देखे तो उन्होंने 'स्काई फाॅर्स' के प्रेस कॉन्फ्रेंस में सभी मीडिया पर्सन के सवालों का जवाब दिया था.

shah rukh khanbollywoodbollywood movies
अगला लेख