Begin typing your search...

Rashmika Mandanna संग Salman Khan ने उड़ाया तूफानी रंग, बम बम भोले गाने पर झूमते आए नजर

जोहरा जबीं के बाद सलमान खान की फिल्म सिकंदर का दूसरा गाना बम बम भोले रिलीज हो गया है. इस गाने में सलमान संग रश्मिका की केमिस्ट्री लोगों को पसंद आ रही है. यह गाना होली स्पेशल है, जिस पर बिना थिरकते रहना मुश्किल है.

Rashmika Mandanna संग Salman Khan ने उड़ाया तूफानी रंग, बम बम भोले गाने पर झूमते आए नजर
X
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 11 March 2025 4:56 PM IST

सलमान खान फिल्म सिकंदर से धमाकेदार कमबैक करने वाले हैं. यह फिल्म इस साल ईद के मौके पर रिलीज की जाएगी. जहां हाल ही में फिल्म के टीजर के बाद 'जोहरा जबीं' गाना रिलीज किया था. इस सॉन्ग में दोनों एक्टर्स के केमिस्ट्री देखने लायक थी.

इस गाने के म्यूजिक को प्रीतम ने कंपोज्ड किया है. वहीं, शान, देव नेगी और अंतरा मित्रा ने अपनी आवाज दी है. अब इसके बाद फिल्म सिकंदर का दूसरा गाना बम बम भोले रिलीज किया है. यह एक होली सॉन्ग है, जो यकीनन अब हर पार्टी में बजने वाला है.

बम बम बोले गाना हुआ रिलीज

सलमान की फिल्म सिकंदर का नया गाना रिलीज हो गया है. इस गाने का नाम बम बम भोले है. इस गाने में सलमान एक बार फिर से अपने पुराने अंदाज में नजर आ रहे हैं. सलमान के डांस मूव्स भी काफी अच्छे हैं. वहीं, गाने में भाईजान के अलावा, रश्मिका मंदाना और काजल अग्रवाल भी नजर आ रही हैं.

'परफेक्ट होली डांस नंबर'

यह गाना फैंस को पसंद आ रहा है. जहां एक यूजर ने लिखा- सलमान खान और #रश्मिका मंदाना की जोड़ी ऑनस्क्रीन फ्रेश लग रही है. वहीं, ऑडियंस ने यह भी अंदाजा लगाया कि 'मुझे लगता है कि फिल्म में रश्मिका मर जाएगी! ऐसा लगता है कि सल्लू कल्पना कर रहे हैं कि वह उनके साथ है.' एक अन्य ने लिखा परफेक्ट होली डांस नंबर'.

फिल्म के बारे में

सलमान खान की फिल्म सिकंदर में रश्मिका मंदाना और काजल अग्रवाल जैसे कई स्टार्स होंगे. यह फिल्म क्राइम थ्रिलर मूवी है, जिसे ए आर मुर्गदास डायरेक्ट कर रहे हैं. हाल ही में कहा गय था कि यह फिल्म रीमेक है. इस पर मुर्गदास ने बताया कि यह पूरी तरह से फ्रेश और ऑरिजनल स्टोरी है.


salman khan
अगला लेख