इस शर्त पर बनवाया था सैफ ने करीना के नाम का टैटू, एक्ट्रेस ने किया खुलासा
करीना कपूर बॉलीवुड की सबसे टैलेंटेड एक्ट्रेस में से एक हैं. जल्द ही वह द ग्रेट इंडियन कपिल शो में नजर आएंगी. इस शो में करीना ने अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़े कई किस्से शेयर किए हैं. करीना के साथ उनकी बहन करिश्मा भी इस शो का हिस्सा बनेंगी.

द ग्रेट इंडियन कपिल शो में जल्द ही करीना कपूर और करिश्मा कपूर नजर आएंगे. इस शो का ट्रेलर रिलीज किया गया है, जिसमें करीना और करिश्मा अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में बताती हैं. ट्रेलर की शुरुआत में करीना करिश्मा के देर से तैयार होने के लिए शिकायत करती हैं, जिस पर लोलो बड़े ड्रमैटिक तरीके से जवाब देती हैं.
इसके बाद कपिल करीना की ओर मुड़ते हैं और उनसे सैफ के टैटू के बारे में पूछते हैं. इस पर करीना बताती हैं कि उन्होंने ही सैफ को टैटू बनवाने के लिए कहा था. करीना कहती हैं, "अगर तुम मुझसे प्यार करते हो, तो मेरा नाम लिखोगे.
कृष्णा ने किया करिश्मा के साथ डांस
ट्रेलर में कृष्णा अभिषेक हीरो नंबर वन में गोविंदा की एक्टिंग करते हैं. साथ ही, वह एक्ट्रेस के साथ डांस करते हुए भी नजर आ रहे हैं. कृष्णा गोविंदा के साथ अपने झगड़े पर भी कटाक्ष करते हैं जो पिछले कुछ सालों से चल रहा है.
द ग्रेट इंडियन कपिल शो के सीजन 2 की शुरुआत आलिया भट्ट और करण जौहर के साथ हुई थी. ये दोनों स्टार्स अपनी अपकमिंग फिल्म जिगरा प्रमोट करने आए थे. यह फिल्म 11 अक्टूबर को थिएटर्स में रिलीज की जाएगी. हालांकि, यह सीजन व्यूज के मामले में पिछले के मुताबिक पीछे है. वहीं, सबसे हालिया एपिसोड में स्टार क्रिकेटर रोहित शर्मा की वापसी दिखाई गई, जो अपने साथ कुछ साथियों को लेकर आए थे.
सैफ-करीना वर्क प्रोफाइल
करीना कपूर बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस हैं. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत जेपी दत्ता की फिल्मी रिफ्यूजी से की थी. इस फिल्म में उनकी उम्र केवल 20 साल थी. इसके बाद करीना ने कई हिट फिल्मों में काम किया है. इसके अलावा, वह अपने फैशन सेंस के लिए भी जानी जाती हैं. वहीं, करीना कपूर आखिरी बार द बकिंघम मर्डर्स में लीड रोल निभाती दिखीं. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन किया है. साथ ही, सैफ अली खान हाल ही में जूनियर एनटीआर की फिल्म देवरा में नजर आए थे. इस फिल्म में उनके रोल को काफी पसंद किया गया है. व