एक छोटी सी लड़की... Saif Ali Khan ने बताया करीना से पहली मुलाकात ने कैसे चुरा लिया था उनका दिल
एक बार सैफ और करीना दोनों ही शाहरुख के रियलिटी गेम शो 'क्या आप पांचवी पास से तेज हैं' में गए थे. जहां उन्होंने करीना को पहली बार देखने का किस्सा शेयर किया था. सैफ ने कहा ' जब मैं फिल्मिस्तान स्टूडियो में शूटिंग कर रहा था, तब मैंने पहली बार करीना को देखा था.

बॉलीवुड में सैफ अली खान और करीना कपूर की जोड़ी सबसे हॉट है. दोनों को टशन फिल्म के दौरान प्यार हुआ, लेकिन इससे पहले दोनों ओमकारा फिल्म में भी साथ काम कर चुके थे. वह पहली बार अपनी पत्नी से नहीं मिल रहे थे.
कई साल पहले फिल्मिस्तान स्टूडियो में जब सैफ एक प्रोजेक्ट की शूटिंग कर रहे थे तो उनकी नजर मेकअप रूम के बाहर बैठी एक 'छोटी लड़की' पर पड़ी, जिसके बारे में सैफ ने एक शो के दौरान बताया था. वह थ्रोबैक वीडियो दोबारा से वायरल हो रहा है.
करीना को कहा छोटी-सी लड़की
एक बार सैफ और करीना दोनों ही शाहरुख के रियलिटी गेम शो 'क्या आप पांचवी पास से तेज हैं' में गए थे. जहां उन्होंने करीना को पहली बार देखने का किस्सा शेयर किया था. सैफ ने कहा ' जब मैं फिल्मिस्तान स्टूडियो में शूटिंग कर रहा था, तब मैंने पहली बार करीना को देखा था. मेकअप रूम के बाहर एक छोटी लड़की दीवार पर अकेली बैठी थी और मेरी तरफ देख रही थी.
सैफ को करीना लगी थी खूबसूरत
मैंने पूछा किसी से कि ये कौन है. उन्होंने कहा कि ये करीना कपूर करिश्मा कपूर की छोटी बहन हैं. मुझे लगा कि बहुत खूबसूरत है और मेरे ख्याल से तभी से वह मुझे काफी अच्छी लगी.
सैफ-करीना की लव स्टोरी
सैफ और करीना की शादी को 12 साल हो गए हैं. इस शादी से करीना के दो बेटे जेह और तैमूर हैं. सैफ ने करीना से पहले अमृता सिंह से शादी रचाई थी, जिससे उनके दो बच्चे सारा अली खान और इब्राहिम अली खान हैं. वहीं, करीना ने कई सालों तक शाहिद कपूर को डेट किया था. इसके अलावा, उनका नाम ऋतिक रोशन के साथ भी जुड़ चुका है.