Begin typing your search...

Kesari Chapter 2 का ट्रेलर हुआ रिलीज, फैंस ने कहा-अक्की टॉप फॉर्म में

अक्षय कुमार एक बार फिर से सुर्खियां बटोर रहे हैं. उनकी अपकमिंग फिल्म Kesari Chapter 2 का ट्रेलर रिलीज हो चुका है, जो फैंस का काफी पसंद आ रहा है. यह फिल्म जलियांवाला बाग हत्याकांड पर आधारित है.

Kesari Chapter 2 का ट्रेलर हुआ रिलीज, फैंस ने कहा-अक्की टॉप फॉर्म में
X
( Image Source:  Instagram- )
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 3 April 2025 5:45 PM IST

अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म केसरी 2 का ट्रेलर रिलीज हो गया है. यह फिल्म कील और स्वतंत्रता सेनानी सर चेत्तूर शंकरन नायर की जिंदगी की कहानी है, जो 1919 के जलियांवाला बाग हत्याकांड के बैकग्राउंड पर बेस्ड है.

जहां अक्षय एक बार फिर से वकील बने हैं, जो नायर का रोल प्ले कर रहे हैं , जबकि आर माधवन का किरदार उनके खिलाफ केस लड़ता है. इसके अलावा, अनन्या पांडे भी लीड रोल में नजर आ रही हैं.

कोर्ट में बहस

फिल्म का ट्रेलर तीन मिनट और तीन सेकंड लंबा है, जिसमें कोर्ट रूम में हो रही बहस दिखाई गई. अनन्या पांडे उलझे हुए नाटक के बीच ताजी हवा के झोंके की तरह हैं, लेकिन वह संकट में फंसी हुई महिला नहीं हैं.

अक्की टॉप फॉर्म में

ट्रेलर पर फैंस ने अलग-अलग रिएक्शन दिए हैं. जहां एक फैन ने कमेंट करते हुए कहा कि ' यह अक्षय कमबैक होगा. वहीं, दूसरे ने लिखा- 'अच्छा ट्रेलर कट. थिएटर में देखेंगे. अक्की टॉप फॉर्म में हैं.' एक दूसरे यूजर ने कहा- #केसरीचैप्टर2 यह बॉक्स ऑफिस पर सुनामी की तरह चलेगा.' दूसरे ने कहा 'इस मास्टरपीस का बेसब्री से इंतज़ार है. कुछ ही दिन और बाकी हैं.'

टीजर में 'एफ' वर्ड को लेकर बवाल

टीजर में अक्षय कुमार ने एफ वर्ड का इस्तेमाल किया था. इस पर एक्टर ने कहा कि ' हां मैंने ये शब्द इस्तेमाल किया, लेकिन कमाल की बात ये है कि आपने ये चीज देखी, लेकिन जो शब्द इस्तेमाल किया था, तब आप अभी भी गुलाम हैं, वो आपके लिए कोई बड़ी गाली नहीं थी? मुझे लगता है कि उससे बड़ी गाली नहीं हो सकती. मुझे खुशी होती अगर आपने कहा होता कि उन्होंने एफ*यू के बारे में बात करने के बजाय गुलाम शब्द का इस्तेमाल किया.

कब होगी फिल्म रिलीज

केसरी चैप्टर 2: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ जलियांवाला बाग फिल्म 18 अप्रैल को थिएटर्स में रिलीज की जाएगी. अब ऐसे में देखना कि क्या अक्षय कुमार फैंस का दिल जीत पाएंगे या नहीं?

akshay kumar
अगला लेख