पाकिस्तानी टिक टॉकर Minahil Malik का फिर हुआ प्राइवेट वीडियो लीक, यूजर्स बोले - ईद पर कोई ऐसे...
एक बार फिर से मिनाहिल मलिक सुर्खियों में हैं. यह पहली बार नहीं है, जब किसी पाकिस्तानी इंफ्लुएसंर का एमएमएस लीक हुआ है. इम्शा रहमान और मथिरा के बाद दोबारा मिनाहिल मलिक का प्राइवेट वीडियो लीक हो गया है.

एक बार फिर से मिनाहिल मलिक सुर्खियों में हैं. यह पहली बार नहीं है, जब किसी पाकिस्तानी इंफ्लुएसंर का एमएमएस लीक हुआ है. इम्शा रहमान और मथिरा के बाद दोबारा मिनाहिल मलिक का प्राइवेट वीडियो लीक हो गया है. पाकिस्तान में इस तरह के मामले बढ़ते जा रहे हैं, जिसमें खासतौर पर फेमस लोगों को शिकार बनाया जा रहा है.
मिनाहिल मलिक सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर हैं, जिसमें इंस्टाग्राम पर 1.8 मिलियन फॉलोअर्स हैं. मिनाहिल के कम से कम आठ से नौ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. बता दें कि यह वीडियो फेमस तमिल एक्ट्रेस श्रुति नारायणन के कथित 'कास्टिंग काउच' वीडियो के ऑनलाइन लीक होने के कुछ दिनों बाद आया है.
सोशल मीडिया रिएक्शन
इस मामले पर कुछ फैंस ने नाराजगी जताई. वहीं, कुछ लोगों ने इस बात को उठाया कि कैसे सोशल मीडिया का गलत इस्तेमाल किसी की जिंदगी बर्बाद कर सकता है. जहां एक यूजर ने लिखा- ऐसा नहीं हो रहा है. ईद पर कोई ऐसा कैसे कर सकता है. वहीं दूसरे ने कमेंट करते हुए कहा ' पाकिस्तानी प्राइवेट वीडियो लीक करने में भारत से कहीं आगे है.' एक अन्य यूजर ने शेयर किया, "ये साले नहीं सुधरेंगे.
पहले भी लीक हो चुका है MMS
पिछले साल अक्टूबर में भी टिकटॉक स्टार मिनाहिल मलिक को परेशानी का सामना करना पड़ा था, जब उनके पार्टनर के साथ उनका प्राइवेट वीडियो लीक हो गया था. इस वीडियो को व्हाट्सएप ग्रुप और टेलीग्राम से हुई और बाद में इसे दूसरे पोर्टल पर शेयर किया गया था.
वीडियो को बताया था फेक
इस वायरल हो रहे वीडियो पर मिनाहिल मलिक ने स्टेटमेंट रिलीज किया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि यह वीडियो फेक है. उन्हें इसके जरिए बदनाम करने की कोशिश की जा रही है. जहां उन्होंने इसके खिलाफ रिपोर्ट भी फाइल की थी.